ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...
मनोरंजन

ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच तगड़ी जंग, किसका साथ देंगी कियारा आडवाणी?

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपने शानदार अभिनय से फैंस का दिल जीता है. पिछले कुछ समय से एक्टर ने एक्शन फिल्मों का ट्रैक पकड़ा हुआ है और इस ट्रैक पर वे काफी सक्सेसफुल भी होते नजर आ रहे हैं. साल 2019 में वार फिल्म के साथ इसकी शुरुआत हुई थी जिसमें उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. अब इस फिल्म का सीक्वल आने जा रहा है. वॉर 2 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. YRF की स्पाई फिल्मों की कतार में ये एक और फिल्म शामिल होने जा रही है. आइये जानते हैं कि ऋतिक रोशन की इस एक्शन पैक्ड फिल्म के ट्रेलर को फैंस का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

कैसा है वॉर 2 का ट्रेलर?

वॉर 2 का ट्रेलर 2 मिनट 35 सेकेंड लंबा है और इस ट्रेलर में एक्शन, रोमांस, देशभक्ति और बदले का भाव समेत बहुत कुछ है. फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और उनके अंदर आक्रोश भी है. वहीं दूसरी तरफ जूनियर एनटीआर का तेवर पूरी तरह से गुस्सैल और गंभीर नजर आ रहा है. कियारा की एंट्री भी ट्रेलर में सरप्राइजिंग है क्योंकि वे सिर्फ रोमांटिक सीन्स ही नहीं बल्कि एक्शन सीन्स भी करती नजर आ रही हैं. हालांकि ट्रेलर में उनका रोल काफी सस्पेंसिव नजर आ रहा है. आशुतोष राणा की अपीयरेंस फिल्म के ट्रेलर में छोटी है लेकिन मीनिंगफुल लग रही है. कुल मिलाकर इस ट्रेलर से फिल्म की कहानी तो नहीं सामने आई है लेकिन इसका टेक्स्चर क्या है ये जरूर समझ में आ रहा है.

यहां देखें ट्रेलर-

ट्रेलर में दिखा ऋतिक VS जूनियर एनटीआर

ट्रेलर में सीधे तौर पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच की जंग दिखाई गई है. दोनों ही अपनी-अपनी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्शन हीरो हैं लेकिन पहली बार दोनों किसी फिल्म में एक-दूसरे का सामना करते नजर आएंगे. ट्रेलर में इस जंग की झलक देखने को मिली है. दोनों ही बेजोड़ हैं लेकिन ट्रेलर में तो ऋतिक अपने सीन्स में जूनियर एनटीआर पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. अब दोनों की भूमिका क्या होगी ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

वॉर 2 के ट्रेलर पर फैंस का कैसा है रिएक्शन?

पूरे 6 साल के गैप के बाद आ रही फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. एक फैन ने लिखा- कियारा और ऋतिक की लड़ाई. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ऋतिक कितना सही दिख रहा है. एक और शख्स ने लिखा- ऋतिक उड़ रहे, एनटीआर दहाड़ रहे, लोग बेचैन हो रहे. एक और शख्स ने लिखा- ऋतिक और एनटीआर दोनों के ही डायलॉग्स रोंगटे खड़े कर दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button