ब्रेकिंग
बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान टीम इंडिया से बाहर होते ही नीतीश रेड्डी पर केस दर्ज, करोड़ों की धांधली का लगा आरोप गाजा की इन जगहों पर हर दिन के 10 घंटे रुकेगी बमबारी, इजराइल ने सहायता के लिए रूट किए निर्धारित पेट्रोल पंप खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई! जानिए कितना लगेगा निवेश और कैसे मिलेगा लाइसेंस AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स 29 या 30 जुलाई… नाग पंचमी कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन! बच्चों का दोस्त बनने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 7 तरीके, रिश्ता बना रहेगा मजबूत BRS का BJP में मर्जर… भाजपा सांसद का सनसनीखेज दावा, विलय की शर्त भी बताई, सवालों में KTR ओडिशा: पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव पर हादसा, रिवर्स करते हुए नदी में गिरी कार, गाड़ी में बैठे थे BDO और... दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, इन 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर फिर आने वाली है आफ...
गुजरात

अहमदबाद प्लेन हादसे का पायलटों पर पड़ा गहरा असर? एक ही दिन में 100 से ज्यादा ने मांगी थी Sick Leave

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में 260 से ज्यादा लोगों की जान गई. घटना के बाद पायलटों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें पता चला है कि हादसे के 4 दिन बाद यानी कि 16 जून को 112 से पायलट्स अचानक बीमार पड़ गए. इन सभी ने सिक लीव ली थी.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने संसद में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि एअर इंडिया AI-171 हादसे के बाद सभी फ्लीट के पायलटों की तरफ से सिक लीव के मामले में बढ़े हैं.

मंत्री ने एक लिखित जवाब में कहा, “एअर इंडिया ने AI-171 हादसे के बाद सभी बेड़े के पायलटों की तरफ से दी गई बीमारी की छुट्टियों में वृद्धि दर्ज की गई है. 16 जून, 2025 को कुल 112 पायलटों ने बीमारी की सूचना देकर सिक लीव ली थी, जिनमें 51 कमांडर (P1) और 61 फर्स्ट ऑफिसर (P2) शामिल थे. ”

आखिर क्यों उठा संसद में ये मामला?

अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद बड़े पैमाने पर चालक दल यानी कि पायलट के बीमार होने की खबरें सामने आ रही थीं. इसी को लेकर संसद में सवाल किया गया था. इस गुरुवार को संसद में नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद पायलटों के बीमार होने से संबंधित छुट्टियों में वृद्धि देखने को मिली है. ये छुट्टियां सभी की तरफ से शॉर्ट नोटिस पर मांगी गईं थी.

मंत्री की तरफ से बताया गया कि हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से क्रू मेंबर और एअर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के मानसिक स्वास्थ्य को मोनिटर करने की बात कही कही गई थी. इसके साथ ही हादसे का असर पायलट्स पर न पड़े इसके लिए एक प्रोग्राम शुरू करने की सलाह भी दी गई थी.

12 जून को हुआ था अहमदाबाद में हादसा

गुजरात के अहमदाबाद से एअर इंडिया के विमान 787-8 ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी. हालांकि उड़ान भरने के कुछ ही मिनिटों के बाद ये विमान एक हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया. इस हादसे में कुल 260 लोग मारे गए थे. इनमें इनमें 230 पैसेंजर और 12 क्रू-मेंबर शामिल हैं. बाकी 19 लोग क्रैश साइट पर थे.

Related Articles

Back to top button