ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...
मध्यप्रदेश

राजा रघुवंशी की आत्मा भटक रही! पिता के बाद भाई ने कहा- जहां मिली थी लाश, वहीं कराएंगे पूजा-पाठ

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या हुई करीब दो महीने बीत चुके हैं. परिवार का मानना है कि हत्या के बाद से राजा की आत्मा भटक रही है. परिवार ने मेघालय में उस जगह पर पूजा पाठ कराने का फैसला किया है जिस जगह पर 2 जून को राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी और लाश मिली थी. आरोप है कि राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर हनीमून के दौरान राजा की हत्याकर दी थी और लाश को खाई में फेंक दिया था.

राजा के भाई विपिन, मंगलवार को शिलॉन्ग पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि मैं सोहरा में उस स्थान पर जाऊंगा जहां राजा का शव मिला था. उन्होंने ये भी कहा कि मैं उस जगह पर पूजा-पाठ करवाना चाहता हूं. विपिन ने कहा कि मुझे लगता है कि उसकी आत्मा अब भी भटक रही है. हालांकि विपिन ने यह नहीं बताया कि वह किस दिन पूजा कराने वाले हैं और उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि राजा की हत्या के बाद उसकी आत्मा भटक रही है. कुछ दिन पहले राजा के पिता ने भी यही कहा था. उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि बेटे की आत्मा घर में भटक रही है.

कहां मिली थी राजा की लाश?

राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को हुई थी. ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में राजा का शव मिलने के बाद इस मामले की कई परतें खुली थी. आरोप है कि पत्नी सोनम ने तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर राजा पर धारदार हथियार से हमला किया था और फिर उसकी लाश गहरी खाई में फेंक दी थी. काफी छानबीन के बाद पुलिस ने राजा की लाश बरामद की थी. 11 मई को शादी के बाद राजा और सोनम 20 मई को हनीमून के लिए निकले थे.

सोनम और राज की जमानत रोकने का प्रयास

राजा के भाई विपिन ने कहा कि हम सोनम और राज की जमानत नहीं होने देना चाहते हैं. यदि उनकी ओर से जमानत की याचिका दायर की जाएगी तो इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि सोनम का भाई गोविंद अपनी बहन और उसके प्रेमी को जमानत दिलाने की कोशिश कर रहा है. राजा के परिवार ने कहा कि यदि राज और सोनम को जमानत मिलती है तो उनकी जान को खतरा हो सकता है.

Related Articles

Back to top button