ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...
राजस्थान

शादी के बाद पति को पिलाई दूध, बेहोश होते ही दुल्हन ने कर डाला कांड… सच्चाई जान परिवार ने पकड़ लिया माथा

राजस्थान के आबूरोड़ के रीको थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की गैंग का भंड़ाफोड किया है. यह गैंग सबसे पहले किसी व्यक्ति को अपना शिकार बनाता और अपने ही गैंग की महिला के साथ उसकी शादी करवा देता. शादी के एक-दो दिन बाद महिला परिवार के सदस्यों के खाने और दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दे देती, जिसे लेकर परिवार के सदस्य बदहवास हो जाते. इसके बाद महिला घर में मौजूद कीमती सामान लूटकर फरार हो जाती थी.

पुलिस ने बताया कि मामला बीते 14 अप्रैल का है. सांतपुर के रहने वाले पुष्पकांत उपाध्याय नाम के लड़के व उसके परिवार को शिवगंज शादी करवाने के नाम पर बुलाया गया. जहां बंदना पटेल, अनवर, शांति व अन्य लोग उनसे मिले. इसके बाद उन्होंने ढाई लाख रुपए लेकर एक मंदिर में उत्तर-प्रदेश निवासी वंदना पटेल से पुष्पकांत की साथ शादी करवाई.

खाने में मिलाया नशीला पदार्थ

शादी के बाद वंदना पीड़ित पुष्पकांत के घर आ गई. दो दिन तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद जो हुआ पीड़ित परिवार के पैरो तले जमीन खिसक गई. दरअसल तीसरे दिन 17 अप्रैल की रात वंदना ने खाने और दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दूल्हा व उसकी मां को दे दिया, जिसके बाद वो दोनों बदहवास हो गए. मौका मिलते ही वंदना पटेल घर के कीमती सामान लूट कर फरार हो गई. इसके पश्च्यात दहवास मां-बेटे का पालनपुर के अस्पताल में इलाज चला.

अन्य वारदात को अंजाम देने आशंका

इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद उत्तर-प्रदेश के रहने वाले अनवर फकीर, शांति देवी सेन और वंदना पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. आशंका है कि ये आरोपी अन्य आपराधिक वारदात में भी शामिल हो सकते है.

Related Articles

Back to top button