ब्रेकिंग
हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ! लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?
राजस्थान

‘IAS या फिर जज, कौन ज्यादा ताकतवर?’… विकास दिव्यकीर्ति ने बताया था, अब हो गया मानहानि का केस

देश के जाने-माने टीचर विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो इन दिनों विवादों में घिरा हुआ हैं. इस वीडियो में वह जज और आईएएस में ज्यादा पावरफुल कौन हैं? बताते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अजमेर की कोर्ट में एक वकील ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. कोर्ट ने विकास दिव्यकीर्ति के वकील को पाबंद किया है कि वे 2 अगस्त को सशरीर कोर्ट में हाजिर हो.

दरअसल, कुछ दिनों पहले विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह IAS वर्सेस जज कौन ज्यादा पावर फुल? के बारे में बात रही थी. इस वीडियो में IAS अधिकारी को ज्यादा पावरफुल बताया गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अजमेर के एडवोकेट कमलेश मंडोलिया ने न्यायिक मजिस्ट्रेट-2 मनमोहन चंदेल की अदालत में उनके शिकायत दर्ज कराई गई थी. कोर्ट ने मामला दर्ज संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए थे.

विकास दिव्यकीर्ति के खिलाफ दर्ज हुए मानहानि केस

बहस पूरी होने के बाद न्यायाधीश ने अपने 40 पेज के आदेश में वकील कमलेश मंडोलिया की तरफ से पेश किए मानहानि केस को स्वीकार कर लिया. कोर्ट ने विकास दिव्यकीर्ति को 22 जुलाई को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए थे, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. इस दौरान विकास दिव्यकीर्ति के वकील ने हाजरी माफी की अर्जी पेश कर दी. वहीं, परिवादी के वकील ने कोर्ट में गिरफ्तारी वारंट जारी करने का प्रार्थना पत्र पेश किया.

2 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश

अब न्यायालय ने विकास दिव्यकीर्ति के वकीलों को पाबंद किया कि 2 अगस्त को विकास दिव्यकीर्ति सशरीर कोर्ट में हाजिर हो. विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आई ए एस कोचिंग के संचालक हैं. उन्होंने अजमेर न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपने वकील पुनीत सिंघवी के द्वारा पहले ही हाईकोर्ट में अपील दायर कर बताया कि उन्होंने किसी की भावना को आहत नहीं किया है. एडवोकेट अशोक सिंह रावत ने बताया की दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर के निदेशक ने छात्रों को पढ़ाते वक्त का एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमे बताया गया कि जज और IAS में ज्यादा पावरफुलआईएएस होता है.

वीडियो में न्यायपालिका और अधिवक्ताओं की मानहानि की मामले में हमने न्यायालय में वाद पेश किया था. जिसमें 22 जुलाई को विकास दिव्यकीर्ति को हाजिर होना था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. अब 2 अगस्त को न्यायालय में पेश होने के आदेश हुए है.

Related Articles

Back to top button