केदारनाथ धाम के दर्शन होंगे आसान, 11 किलोमीटर कम होगा पैदल रूट… 7KM लंबी सुरंग का प्लान

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में भोले बाबा के दर्शन के लिए भक्त बड़ी संख्या में आते हैं. इसे देखते हुए और साल 2013 और जुलाई 2024 की त्रासदी से सबक लेते हुए केंद्र सराकर मंदिर तक जाने के लिए नया और सुरक्षित रास्ता बनाएगी. नया और सुरक्षित रास्ता बनाने की योजना पर काम शुरू किया जा चुका है. सब कुछ सही रहा तो आने वाले चार-पांच साल में केदारनाथ मंदिर तक जाने के दो रास्ते भक्तों को मिल जाएंगे.
इनमें से एक रास्ते से भक्त हर मौसम में मंदिर तक सीधे पहुंच सकेंगे. इसके लिए पहाड़ पर सात किलोमीटर लंबी टनल बनाई जाएगी. इस पर केंद्रीय सड़क एंव परिवाहन मंत्रालय विचार कर रहा है. इतना ही नहीं टनल बनाने के लिए मंत्रालय ने पहाड़ पर कंसल्टेंट के जरिये शुरुआती सर्वेक्षण करा लिया है. राज्य में 6562 फीट ऊपर जो कालीमठ घाटी का आखिरी गांव चौमासी है, वहां से केदारनाथ मंदिर से पांच किमी पहले पड़ने वाले पड़ाव लिंचोली (10 हजार फीट) तक टनल बनाने की योजना है.