ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...
उत्तरप्रदेश

पत्नी ने उठाया पति का वीडियो कॉल, सामने दिखी एक दुल्हन… फिर मिला ऐसा जवाब, न घर की रही न घाट की

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने पहली बीवी के होते-होते दूसरी शादी कर ली. फिर उसे वीडियो कॉल करके तीन तलाक भी दे डाला. जुर्म की इंतहां यहीं तक नहीं रुकी, ससुरालियों ने भी उसे घर से निकाल दिया. रोते-बिलखते पीड़िता थाने पहुंची. यहां उसने पूरी बात पुलिस को बताई. पति समेत ससुरालियों पर FIR दर्ज की गई है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

मामला इस्लामपुर मजरे केसराई इलाके का है. यहां रहने वाले कैसरजहां का निकाह करीब चार साल पहले सूरतगंज निवासी वकील उर्फ फरीद से हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल वाले दहेज के लिए टॉर्चर देने लगे. उससे दो लाख रुपये नकद और एक बाइक की डिमांड करने लगे. पीड़िता ने कहा- मेरे पिता ने शादी में पहले ही हैसियत से ज्यादा खर्च किया था. ऐसे में वो और दहेज कहां से देते. मैंने ससुरालियों को समझाया. पर उनका टॉर्चर नहीं थमा. मुझसे मारपीट भी की जाने लगी. कहते थे कि दहेज लाओ नहीं तो घर से निकल जाओ.

महिला के मुताबिक- इस दैरान मुझे टीबी की बीमारी हो गई. मेरे पति कोलकाता में नौकरी करते हैं. एक दिन अचानक से उनका मुझे वीडियो कॉल आया. उन्होंने मुझे सामने से एक दुल्हन दिखाई. बोले कि उन्होंने दूसरा निकाह कर लिया है. फिर उन्होंने तीन बार तलाक कहकर मुझे डायवोर्स दे दिया. यह सुनकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई है. ससुराल वालों को जब मैंने ये सब बताया तो उल्टा उन्होंने मुझे ही डांट दिया. फिर कहा कि तुझे छुआछूत की बीमारी है, इसलिए यहां से निकल जा.

पीड़िता ने मांगा न्याय

पीड़िता बोली- मैंने ससुरालियों के लाख मिन्नतें कीं कि मुझे इस तरह घर से न निकालें. बीमारी में मैं कहां जाऊंगी. मगर उनका दिल नहीं पसीजा. उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया. मैं चाहती हूं कि मेरे साथ जो इन लोगों ने किया है, उसकी इन्हें सजा मिले.

किनके खिलाफ FIR दर्ज?

मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों में महिला का पति वकील, ससुर यूनुस, सास सायरा, झनाका बानो, नाजरीन, अतीक, खालिक और एक ननद शामिल हैं. पुलिस ने कहा- आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button