टेक्नोलॉजी
सावधान! भारत में साइबर फ्रॉड बेकाबू, 2024 में हुई ₹22,845 करोड़ की ठगी, ऐसे रहें सुरक्षित

Cyber Crime से जुड़े मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, आए दिन किसी न किसी के साथ Fraud की घटना सुनने को मिल जाती है. गृह मंत्रालय ने हाल ही में लोकसभा में हैरान कर देने वाले आंकड़े बताए हैं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल (2024) साइबर फ्रॉड का शिकार हुए लोगों से 22 हजार 845 करोड़ की ठगी की गई है. 2023 में साइबर क्राइम की वजह से 7465 करोड़ का नुकसान हुआ था जो 206 फीसदी (2024 में) की वृद्धि को दर्शाता है.
गृह राज्य मंत्री Bandi Sanjay Kumar ने लोकसभा में बताया नेशनल साइबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) और गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम (CFCFRMS) पर 36.40 लाख वित्तीय धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं.