ब्रेकिंग
हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ! लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?
बिहार

बिहार विधानसभा में माहौल गर्म, RJD विधायक बोले- सदन किसी के बाप का नहीं, नीतीश ने तेजस्वी को घेरा

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो माहौल गर्म रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही तेजस्वी यादव ने एसआईआर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. तेजस्वी यादव की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सभी दलों को इस मुद्दे पर अपनी बातों को रखने के लिए वक्त का भी आवंटन कर दिया था. हालांकि RJD विधायक के एक बयान के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया.

तेजस्वी यादव ने जब सदन में दोबारा बोलने की शुरुआत की तब सत्ता पक्ष के कुछ सदस्य बीच में शोर करने लगे. इसी बात पर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सदन किसी के बाप का नहीं है. विपक्ष को भी यहां पर अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. भाई वीरेंद्र का इतना कहना था कि सदन का माहौल पूरी तरह से गरम हो गया. इसके बाद पक्ष और विपक्ष, दोनों के सदस्य आपस में ही भिड़ गए.

पूरे सदन में तीखी बहस होने लगी. इस सबके बाद सदन का माहौल इतना बिगड़ गया कि विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. हालांकि इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भाई वीरेंद्र से माफी मांगने की बात कही.

सीएम नीतीश ने गिनाए अपने काम

तेजस्वी ने अपनी बहस की शुरुआत की तब पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीच में उठ खड़े हुए और उन्होंने बताना शुरू किया कि उन्होंने बिहार के लिए क्या-क्या काम किए हैं ? सीएम ने यह भी कहा कि 2005 के पहले बिहार में किस तरीके की व्यवस्था थी? लोग शाम पांच बजे के बाद घरों से नहीं निकलते थे. अराजकता का माहौल था.

सीएम ने तेजस्वी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि तुम तो बच्चे थे. तुमको क्या पता जब तुम्हारे मां-बाप की सरकार थी, तब यहां पर क्या-क्या होता था? हम लोगों ने किस तरीके से काम किया और बिहार को सही रास्ते पर लेकर आएं हैं.

जनता बताएगी किसने क्या किया? -नीतीश

सीएम ने यह भी कहा कि हालांकि उसके बाद बीच में दो बार कुछ दिनों के लिए मौका भी दिया, लेकिन उसके बावजूद भी तुम लोग वैसा ही काम करते रहे. तब जाकर हम लोगों ने बिहार के विकास के लिए काम करना शुरू किया. अभी बिहार की क्या हालत है? सबके सामने है. आने वाले कुछ दिनों में चुनाव होने वाले हैं और सबको चुनाव में जाना है. उस समय जनता बताएगी कि किसने क्या किया है?

Related Articles

Back to top button