ब्रेकिंग
हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ! लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?
बिहार

बिहार: चंदन मिश्रा मर्डर केस में दो अपराधियों का एनकाउंटर, शूटर बलवंत-रवि रंजन को लगी गोली

बिहार की राजधानी पटना में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस लगातार एक्शन में है. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह एक बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है. राज्य के भोजपुर जिले के आरा में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए. तीन अन्य अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

मुठभेड़ आरा के बिहिया-कटेया पथ पर सोमवार सुबह करीब छह बजे नदी के पास हुई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इलाके में मौजूद हैं. इसके बाद एसटीएफ ने कार्रवाई की योजना बनाई और मौके पर पहुंची. पुलिस की घेराबंदी को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोलियां चलाईं. इस दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए.

एनकाउंटर में दो शूटर जख्मी

घायलों की पहचान रवि रंजन और बलवंत कुमार के रूप में हुई है. रवि रंजन भोजपुर के बिहिया का रहने वाला है, जबकि बलवंत बक्सर जिले का निवासी बताया जा रहा है. रवि रंजन को जांघ में और बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है. दोनों को पहले बिहिया के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इन सभी की संलिप्तता पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी हुई है. पुलिस को इनके पास से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद हुआ है.

गौरतलब है कि चंदन मिश्रा हत्या मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कुछ समय पहले पुलिस ने इस केस से जुड़े कुछ अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी एक बड़ी उपलब्धि है और जल्द ही हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश को उजागर किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button