ब्रेकिंग
हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ! लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?
देश

एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में पहले एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. उसने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पति ने पहले प्लान बनाया और फिर महिला पर चाकू से हमला कर दिया. इससे महिला की मौत हो गई. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये मामला तिरुपति ग्रामीण के मंगलम स्थित बोम्मला क्वार्टर से सामने आया है. यहां रहने वाली 35 साल की उषा नाम की महिला की शादी नेल्लोर मंडल पुलिस थाने के गंगाधर के रहने वाले लोकेश्वर से हुई थी. दोनों की शादी को 15 साल हो चुके थे. उषा और लोकेश्वर के दो बच्चे भी हैं. शादी के बाद शुरुआत में सब कुछ ठीक चला. लेकिन कुछ समय से पति-पत्नी के बीच काफी लड़ाई झगड़े हो रहे थे.

पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा

उषा करकंबाडी स्थित अमरा राजा फैक्ट्री में काम करती थी. वहीं लोकेश्वर बीएसएनएल में कॉन्ट्रेक्ट टेक्नीशियन के तौर पर काम करता था. दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी. लोकेश्वर पत्नी उषा पर शक करता था. यही उनके झगड़े की भी वजह बनता था. पिछले महीने की 30 तारीख को भी उषा और लोकेश्वर का काफी झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद लोकेश्वर दोनों बच्चों को लेकर अपने माता-पिता के पास चला गया था.

उषा की चाकू से वारकर की हत्या

अलग रहने से दोनों के बीच दूरियां और बढ़ गईं. इसके बाद लोकेश्वर ने उषा की हत्या का प्लान बनाया. 19 जुलाई को जब उषा सुबह 5 बजे ऑफिस जाने के लिए घर से निकली और कंपनी की बस पकड़ने जा रही थी. तभी लोकेश्वर ने अचानक उस पर हमला कर दिया. लोकेश्वर ने चाकू से उषा पर ताबड़तोड़ वार किए और उनकी हत्या कर दी.

फिर खुद को भी लगा ली फांसी

पुलिस के मुताबिक लोकेश्वर ने पहले अपनी पत्नी के आने का इंतज़ार किया. इसके बाद जैसे ही उषा घर से निकली, लोकेश्वर ने पीछा किया और फिर चाकू से उसका गला रेत दिया. उषा की हत्या करने के बाद लोकेश्वर सीधे घर गया और रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस तरह लोकेश्वर ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद की भी जान ले ली. अब दोनों के बच्चों का रो-रोकर बुरा है, जिनके सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है. तिरुचनूर पुलिस ने माम

Related Articles

Back to top button