ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
देश

जिस सरकारी स्कूल में पढ़े, उसे बना दिया हाईटेक, मिलिए बेंगलुरु के इस डॉक्टर से

कर्नाटक के बेंगलुरु दक्षिण जिले के चन्नपट्टना तालुक के होंगानूर गांव के एक डॉक्टर एचएम वेंकटप्पा ने अपने माता-पिता की याद में अपने स्वयं के कण्व फाउंडेशन के माध्यम से उस सरकारी स्कूल को एक नया रूप दिया हैजहां उन्होंने पढ़ाई की थी. इस स्कूल का नाम है श्रीमती चन्नम्मा मंचेगौड़ा कर्नाटक पब्लिक स्कूल. इस स्कूल की नई बिल्डिंग बनाई गई है. इसको नया और हाईटेक रूप देने में 14 करोड़ रुपये की लागत आई है.

अब इस स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए आसपास के गांवों के कई अभिभावकों में होड़ लग गई है. इस वर्ष ग्रीष्मावकाश समाप्त होते-होते, पुरानी जर्जर इमारतों को गिराकर कक्षाएं नई इमारत में ट्रांसफर कर दी गई हैं. दो अलग-अलग इमारतों वाले इस उच्च तकनीक वाले स्कूल की क्षमता 1,500 छात्रों की है. यहां एलकेजी से लेकर द्वितीय पीयूसी तक एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था है. आसपास के 12 गांवों के बच्चे यहां पढ़ रहे हैं.

स्कूल में लगभग 850 छात्र अध्ययनरत

राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार (18 जुलाई) को नए स्कूल भवन का उद्घाटन किया. वर्तमान में, इस स्कूल में लगभग 850 छात्र अध्ययनरत हैं. इसी वर्ष से स्कूल में एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं भी शुरू की गई हैं. यहां द्वितीय वर्ष तक कन्नड़ और अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है. इस वर्ष 150 से अधिक छात्रों का एडमीशन हुआ है.

10 हजार पुस्तकों की क्षमता वाली लाइब्रेरी

नए भवन में 51 कमरे हैं. 10 हजार पुस्तकों की क्षमता वाला एक पुस्तकालय भी है. 40 कंप्यूटर, सुसज्जित डेस्क और एक डिजिटल बोर्ड से सुसज्जित विज्ञान और गणित की प्रयोगशाला तैयार की जा रही है. भवन के प्रत्येक तल पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय हैं. डॉ. एचएम वेंकटप्पा ने इसका निर्माण इस आशा के साथ करवाया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को कॉन्वेंट-शैली की शिक्षा मिले.

वेंकटप्पा ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की और डॉक्टर बने

इसी सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा तक पढ़े वेंकटप्पा बाद में सरकारी डॉक्टर बने. कई वर्षों तक विभिन्न स्थानों पर सेवा देने के बाद, उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली. बाद में, उन्होंने बेंगलुरु में कण्व डायग्नोस्टिक सेंटर और कण्व फाउंडेशन की शुरुआत की और समाज सेवा में भी संलग्न हैं. शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने डॉ. एचएम वेंकटप्पा के कार्यों की सराहना की है.

Related Articles

Back to top button