ब्रेकिंग
हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ! लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?
धार्मिक

रविवार को शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से क्या होता है?

अक्सर लोग धन प्राप्ति और महादेव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर कई चीजें चढ़ाते हैं. इन्हीं चीजों में से एक है शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना. सावन के महीने में शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना विशेष रूप से शुभ माना जाता हैखासकर अगर इसे गन्ने के रस के साथ चढ़ाया जाए. धार्मिक मान्यता है कि इससे भगवान शिव और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन-धान्य में भी वृद्धि होती है. आइए जानते हैं कि रविवार को शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने से क्या होता है.

शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढाने से क्या होता है?

शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना एक शभ कार्य माना जाता है, जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. अगर आप शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से आपको कई चमत्कारी लाभ देखने को मिल सकते हैं. रविवार को शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. साथ ही, परिवार में सुख-शांति और मधुरता आती है.

आर्थिक लाभ:- धार्मिक मान्यता के अनुसारशिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है. सावन रविवार के दिन शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती हैजिससे धन संबंधी समस्याएं कम होती हैं.

महादेव की कृपा:- मान्यता है कि शिवलिंग पर गुड़ या गुड़ वाला जल चढ़ाने से भोलेनाथ की असीम कृपा बरसती है, जिससे व्यक्ति को जीवन में मनचाही सफलता और मनचाहा लाभ मिलता है.

पारिवारिक सुख:- ऐसा माना जाता हैकि शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है. साथ ही, कलह-क्लेश समाप्त होते हैं और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा देता है.

मनोकामना पूर्ति:- धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव को गुड़ वाला जल चढ़ाने से मन की इच्छाएं पूरी होती हैंसाथ ही, यह उपाय रोग और शत्रुओं से भी छुटकारा दिलाता है.

Related Articles

Back to top button