ब्रेकिंग
पहले नौकरी दी, फिर करने लगा शारीरिक शोषण… महिला ने स्पा सेंटर के मालिक पर लगाए आरोप राजा रघुवंशी पर बनेगी फिल्म, स्क्रिप्ट तैयार, बस क्लाइमेक्स में होगा ये बदलावफिल्म डायरेक्टर और राजा... दो बीवियों वाले भिखारी पति की अजीब शिकायत, कलेक्टर से बोला- मैं रोज के 3 हजार कमाता हूं, मगर… पति गिड़गिड़ाकर बोला- साहब! मुझे मेरी बीवी से बचाओ… ASI पत्नी ने फिर दिखाया ऐसा वीडियो, खुली सारी पो... भारत के इस गांव में रहते हैं सबसे ज्यादा बौने बच्चे, हैरान कर देगी बौनेपन की वजह साईं बाबा पर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने ये क्या कह दिया? मचा बवाल ‘किश्त दो, पत्नी ले जाओ…’, लोन नहीं चुकाया तो बैंकवाले उठा ले गए बीवी, घंटों तक गिड़गिड़ाता रहा पति अलकायदा टेरर मॉड्यूल: गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी, अब तक 5 आतंकी अरेस्ट, बेंगलुरु से समा परवीन को भी ... असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, हिट-एंड-रन मामलें में लिया ये एक्शन बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान, आशा और ममता कार्यकर्ताओं की बढ़ाई सैलरी
मध्यप्रदेश

गोद में बीमार बेटा लेकर ट्यूब पर बैठी मां, उफनती सिंध नदी को किया पार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी-जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है. यही वजह है कि ग्रामीणों को अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनाती हुई सिंध नदी को पार करना पड़ रहा है. ग्रामीण ऐसा शौक में नहीं, बल्कि मजबूरी में कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है. बरसात के दिनों में पानी से घिरे हुए गांव टापू की शक्ल ले चुके हैं.

एक महिला ने अपने बच्चे को लेकर ट्यूब के सहारे सिंध नदी पार की. इसका वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के बदरवास के ग्राम पंचायत टीलाकलां के गौरागांव का बताया जा रहा है. यहां महिला को अपने बच्चे के इलाज के लिए ट्यूब का सहारा लेकर नदी पार करने को मजबूर होना पड़ा, क्योंकि बच्चे को इलाज की आवश्यकता थी.

बरसात के दिनों में टापू बन जाता है गांव

अगर बच्चे को इलाज नहीं मिलता तो उसकी जान जोखिम में पड़ जाती. ऐसे में महिला ने बच्चे की जान बचाने के लिए उसको लेकर ट्यूब के सहारे नदी पार की. महिला को नदी पार करने के लिए ट्यूब और सहारा स्थानीय ग्रामीण राम केवट और राम पाल केवट ने दिया. इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण बताते हैं कि बरसात के दिनों में उनका गांव पूरी तरह से टापू में तब्दील हो जाता है.

पुल न होने के चलते जान जोखिम में डालते हैं ग्रामीण

चारों तरफ से सिंध नदी का पानी गांव को घेर लेता है. ऐसे में उनके सामने बरसात के चार महीने ऐसी ही परेशानी बनी रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क और नदी पर पुल न होने के कारण हमें बरसात में इसी तरह अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है.स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों ने गुहार लगाई है और कहा है कि उनके गांव में सड़क और नदी पर पुल बनवा दिया जाए तो उन्हें इस तरह पानी में अपनी जिंदगी दांव पर लगाने से निजात मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button