सिवनी
डूंडसिवनी पुलिस का ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान, छात्रों और आमजन को किया जा रहा जागरूक

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ , सिवनी, मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत, सिवनी जिले की डूंडसिवनी पुलिस विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक संचालित होगा, जिसका उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और नशा मुक्त वातावरण बनाना है।
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के निर्देशन में, तथा सीएसपी सिवनी श्रीमती पूजा पांडे के मार्गदर्शन में, थाना डूंडसिवनी पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की है।
विभिन्न चरणों में जागरूकता कार्यक्रम
15 जुलाई को जन-जागरूकता:
अभियान की शुरुआत 15 जुलाई को थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में जनता नगर चौक से हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम के गणमान्य नागरिक और आमजन उपस्थित रहे। पुलिस ने सभी को नशे के गंभीर दुष्परिणामों से अवगत कराया और नशा मुक्ति से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर 1933 और 14446 की जानकारी दी। साथ ही, सभी से इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की गई।
16 जुलाई को स्कूली छात्रों को शपथ:
अभियान के दूसरे दिन, 16 जुलाई को उपनिरीक्षक दामिनी हेडाउ के नेतृत्व में संदीपिनी स्कूल डूंडसिवनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहाँ स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
17 जुलाई को आईटीआई छात्रों का उद्बोधन:
आज, 17 जुलाई को सहायक उपनिरीक्षक संजय बघेल के नेतृत्व में शासकीय आईटीआई शाला चुनाभट्टी में अध्यनरत छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। छात्रों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और ‘नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश हमारा संकल्प’ दोहराया गया।
डूंडसिवनी पुलिस की अपील
डूंडसिवनी पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे ‘नशे से दूरी है जरूरी अभियान’ से जुड़कर समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें। यह अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।