ब्रेकिंग
बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान टीम इंडिया से बाहर होते ही नीतीश रेड्डी पर केस दर्ज, करोड़ों की धांधली का लगा आरोप गाजा की इन जगहों पर हर दिन के 10 घंटे रुकेगी बमबारी, इजराइल ने सहायता के लिए रूट किए निर्धारित पेट्रोल पंप खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई! जानिए कितना लगेगा निवेश और कैसे मिलेगा लाइसेंस AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स 29 या 30 जुलाई… नाग पंचमी कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन! बच्चों का दोस्त बनने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 7 तरीके, रिश्ता बना रहेगा मजबूत BRS का BJP में मर्जर… भाजपा सांसद का सनसनीखेज दावा, विलय की शर्त भी बताई, सवालों में KTR ओडिशा: पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव पर हादसा, रिवर्स करते हुए नदी में गिरी कार, गाड़ी में बैठे थे BDO और... दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, इन 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर फिर आने वाली है आफ...
टेक्नोलॉजी

अब ‘तेरा क्या होगा’ Microsoft? ChatGPT यूजर्स के लिए लॉन्च होंगे ये टूल्स

OpenAI का पॉपुलर एआई चैटबॉट अब केवल आपके सवालों के जवाब देने तक ही सीमित नहीं रह जाएगा. कंपनी जल्द Microsoft के Excel और PowerPoint जैसे टूल्स को टक्कर देने की तैयारी में है, इसके लिए कंपनी चैटजीपीटी में कुछ ऐसे टूल्स को जोड़ने वाली है जो एक्सेल और पावरप्वाइंट जैसे आपके काम चुटकियों में कर देंगे. चैटजीपीटी में नए फीचर्स जुड़ने के बाद बच्चों के लिए स्कूल का काम करना और लोगों के लिए ऑफिस का काम करना काफी आसान हो जाएगा.

कैसे तैयार होंगी स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन?

द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई के चैटजीपीटी में ऐसे टूल्स को जोड़ने की तैयारी है जो यूजर्स को चैट इंटरफेस से ही प्रेजेंटेशन और स्प्रेडशीट बनाने की सुविधा देंगे. ये फाइलें ओपन-सोर्स फॉर्मैट का इस्तेमाल करके बनाई जाएंगी जो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ पूरी तरह से कम्पैटिबल होंगी. अलग-अलग प्रोग्राम के लिए अलग-अलग ऐप पर स्विच करने का भी झंझट खत्म हो जाएगा, क्योंकि चैटजीपीटी में आपको चार्ट, टैबल, स्लाइड बनाने के लिए बटन मिलेंगे और साथ ही आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड भी किया जाएगा.

चैटजीपीटी में आने वाले ये नए टूल आसानी और तेजी से काम कर पाएंगे और Microsoft 365 के महंगे सब्सक्रिप्शन से बचने में लोगों की मदद करेंगे. OpenAI ऐसे एआई पावर्ड सिस्टम पर काम कर रहा है जो न केवल स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन बल्कि मीटिंग शेड्यूल करने, रिपोर्ट बनाने और यहां तक की बेसिक वेब बेस्ड एक्शन जैसे काम करने में भी मदद करेंगे.

Microsoft को ऐसे हो सकता है नुकसान

अगर ये एआई एजेंट सफल हुआ तो ChatGPT एक वर्चुअल प्रोडक्टिविटी असिस्टेंट बनकर उभरेगा जो कॉर्पोरेट काम में मददगार साबित हो सकता है. हालांकि, ओपनएआई की ओर से कोई भी आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन नहीं दी गई है, लेकिन ये टूल माइक्रोसॉफ्ट के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है जिसका बिजनेस मॉडल सॉफ्टवेयर सब्सक्रिप्शन पर काफी हद तक निर्भर है.

इन टूल्स की होंगी कुछ सीमाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा प्रोटोटाइप की कुछ सीमाएं हैं जैसे कि रियल-टाइम कॉलोब्रेशन, स्पीड और क्लाउड स्टोरेज जैसे फीचर्स की अनुपलब्धता, जो शुरुआत में यूजर्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. लेकिन अगर ओपनएआई इन सभी समस्याओं को दूर कर देती है तो चैटजीपीटी प्रोडक्टिविटी प्लेटफॉर्म बनकर उभरेगा.

Related Articles

Back to top button