ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
मध्यप्रदेश

सिंगरौली में सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए पानी की तरह बहा खून

सिंगरौली : सिंगरौली जिले के ग्राम कसर में दो परिवारों के बीच हिंसक संघर्ष से पूरे गांव में सनसनी और दहशत फैल गई. सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो परिवारों के बीच ऐसा खूनी संघर्ष हुआ कि जिसने भी देखा अंदर तक दहल गया. गांव का कोई व्यक्ति इस दौरान बीचबचाव करने की हिम्मत नहीं दिखा सका. क्योंकि दोनों पक्षों के ऊपर खून सवार था.

धारदार हथियार के साथ खूब चले लट्ठ

मामले के अनुसार सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव कसर में काफी दिनों से दो परिवारों के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर तनाव चल रहा था. दोनों पक्षों के बीच कई बार झगड़े हुए. 2 दिन पहले दोनों परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर फिर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों परिवार लाठियां और धारदार हथियार लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. इस दौरान 4 लोग खून से लथपथ हो गए.

एक व्यक्ति की रीवा के अस्पताल में मौत

एक पक्ष के रब्बन निशा ने बताया “उनके घर के बगल की सरकारी जमीन पर उनका पहले से ही कब्जा है. पड़ोस में रहने वाला हाजिल का परिवार इस जमीन पर कब्जा करना चाहता था. इसी विवाद में हाजिल और उसके परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी, डंडों से उन पर हमला कर दिया.” हमले में रब्बन निशा, उसके पति महताब आलम, पुत्र और देवर शहादत अली घायल हुए. महताब आलम को रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई.

5 लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर, एक गिरफ्तार

गंभीर रूप से घायल शहादत अली का इलाज सिंगरौली के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. रब्बन निशा और दूसरों का भी इलाज जारी है. इस मामले में बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया “पहले मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. एक व्यक्ति की मौत के बाद अब धाराएं बढ़ाई जा रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष आरोपियों की तलाश जारी है. घटनास्थल पर पुलिस तैनात की गई है.”

Related Articles

Back to top button