हरियाणा
राधिका यादव के इनामुल हक से कैसे संबंध थे, कहां हुई थी आखिरी मुलाकात? एक्टर ने खुद बताई पूरी कहानी

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी पिता दीपक पुलिस की गिरफ्त में है. अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में अभिनेता इनामुल हक का नाम भी सामने आ रहा है. वहीं, अब इस मामले में इनामुल ने सफाई दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर स्पष्ट किया है कि उनका राधिका यादव से कोई निजी बातचीत नहीं होती थी.
इनामुल ने बताया कि वे सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान राधिका से मिले थे. यह शूटिंग करीब एक साल पहले नोएडा में हुई थी. इनामुल ने कहा कि इसके बाद उनकी राधिका से कोई मुलाकात नहीं हुई. दोनों केवल दो बार ही मिले थे और सिर्फ काम के सिलसिले में बातचीत हुई थी.