देश
नर्स निमिषा प्रिया को माफ करने के लिए साढ़े 8 करोड़ रुपए भी लेने को क्यों राजी नहीं पीड़ित परिवार?

यमन जेल में बंद निमिषा प्रिया को सजा ए मौत से बचाने के लिए दिल्ली से सना तक हलचल तेज है. भारत सरकार के अधिकारियों से लेकर मुस्लिम धर्मगुरु तक इस मामले में एक्टिव है, लेकिन अब तक ब्लड मनी को लेकर बात नहीं बन रही है. ब्लड मनी ही वो आखिरी सहारा है, जिससे निमिषा प्रिया की जान बच सकती है.
निमिषा प्रिया पर अपने बिजनेस पार्टनर अब्दो महदी की हत्या का आरोप है. इसी मामले में निमिषा को फांसी की सजा सुनाई गई है. यमन के शरिया कानून के मुताबिक अगर महदी का परिवार ब्लड मनी को लेकर राजी हो जाता है तो निमिषा को जेल से रिहा कर दिया जाएगा.