देश
पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं

मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के तौर पर सेवा देते हुए पांच वर्ष पूरे हो गए हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में पहलगाम हमले पर खुलकर बात की. सिन्हा ने पहलगाम हमले की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि ये सुरक्षा में भारी चूक थी. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने यह हमला पर्यटकों पर नहीं बल्कि भारत की आत्मा पर किया है.
मनोज सिन्हा ने पहलगाम हमले को लेकर अपने इंटरव्यू में कहा कि मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, क्योंकि यह वास्तव में एक सुरक्षा चूक थी. उन्होंने कहा कि जिस जगह हमला हुआ वह खुला मैदान था और वहां सुरक्षा बलों के लिए कोई सुविधा या जगह नहीं है. इसलिए वहां सुरक्षा बलों की तैनाती भी नहीं है.