ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
देश

आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटा, नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत

आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पुल्लमपेटा मंडल अंतर्गत रेड्डीचेरुवुकट्टा के पास एक आम से लदा ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा और पलट गया. इस हादसे में 9 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी मजदूर ट्रक में सवार होकर अपना काम निपटाकर लौट रहे थे.

ट्रक राजमपेट मंडल के इसुकापल्ली से आम लोड कर रेलवेकोडुरु की ओर जा रहा था. इसी दौरान रेड्डीचेरुवुकट्टा के निकट चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया. हादसे के वक्त ट्रक में करीब 22 मजदूर सवार थे. इनमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल राजमपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. ये हादसा रविवार को हुआ है.

ट्रक में आम लोड कर लौट रहे थे

सभी मृतक मजदूर रेलवेकोडुरु क्षेत्र के सेट्टीगुंटा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. यह सभी आम की तुड़ाई और लोडिंग का काम कर के लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घट गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया.

सीएम ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रक में क्षमता से अधिक लोडिंग थी, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया. इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों की परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और ट्रांसपोर्ट नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए.

Related Articles

Back to top button