देश
आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटा, नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत

आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पुल्लमपेटा मंडल अंतर्गत रेड्डीचेरुवुकट्टा के पास एक आम से लदा ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा और पलट गया. इस हादसे में 9 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी मजदूर ट्रक में सवार होकर अपना काम निपटाकर लौट रहे थे.
ट्रक राजमपेट मंडल के इसुकापल्ली से आम लोड कर रेलवेकोडुरु की ओर जा रहा था. इसी दौरान रेड्डीचेरुवुकट्टा के निकट चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया. हादसे के वक्त ट्रक में करीब 22 मजदूर सवार थे. इनमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल राजमपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. ये हादसा रविवार को हुआ है.