ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
हरियाणा

‘Todo pasa por algo…’ राधिका ने अपनी Insta बायो में लिखी थी अजीब लाइन, क्या है मतलब?

हरियाणा के गुरुग्राम की राधिका यादव की हत्या के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब राधिका की दोस्त हिमांशिका ने अपने इंस्टाग्राम पर राधिका के साथ फोटो पोस्ट कर उन्हें टैग किया तो राधिका की इंस्टाग्राम आईडी सामने आ गई. राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है. ऐसे में उन्होंने क्या पोस्ट किया है और वह किन लोगों को फॉलो करती थीं. ये उनके फॉलोअर्स और फॉलोइंग के अलावा कोई नहीं देख सकता.

लेकिन राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में एक अजीबोगरीब लाइन ‘Todo pasa por algo’ लिखी हुई है, जिसका एक गहरा मतलब है. ये लाइन स्पेनिश भाषा में लिखी गई है, जिसका मतलब है,’हर चीज होने की कोई न कोई वजह होती है’ राधिका ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में सिर्फ एक ये ही लाइन लिखी हुई थी. इसके अलावा कुछ नहीं लिखा.

राधिका के इंस्टाग्राम पर 69 फॉलोअर्स

राधिका के इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर 69 फॉलोअर्स हैं और उसने 67 लोगों को फॉलो किया हुआ था. उनके इस अकाउंट से सिर्फ 6 पोस्ट की गई हैं, जिन्हें अकाउंट प्राइवेट होने की वजह से देखा नहीं जा सकता है. ये अकाउंट राधिका की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका की एक इंस्टाग्राम स्टोरी से सामने आया. हिमांशिका ने राधिका की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें टैग किया था.

हिमांशिका ने वीडियो में क्या बताया?

हिमांशिका ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने बताया कि राधिका अपने घरवालों से काफी परेशान थी. दीपक यादव के उसके दोस्त राधिका की कामयाबी से जलते थे और दीपक को ताने मारते थे. ऐसे में दीपक को राधिका पर बहुत ज्यादा गुस्सा था. हिमांशिका ने अपने वीडियो में कहा कि राधिका के पिता के दोस्त उनसे कहते थे कि बेटी मेकअप करने लगी है, छोटे कपड़े पहनने लगी है इससे धंधा ही करवा लो, बेटी की कमाई खाते हो इन तानों की वजह से ही राधिका का पिता उन्हें परेशान था और उसने राधिका पर कई पाबंदियां लगाई थीं.

राधिका यादव की हत्या का मामला

राधिका को उसके पिता ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. दीपक यादव ने राधिका पर 5 गोलियां चलाई थीं. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान दीपक अजीब व्यवहार कर रहा है. कभी वह रोने लगता है तो कभी खुद ही हंसने लगता है. दीपक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button