मनोरंजन
18 जुलाई को होगी सबसे बड़ी जंग, 6 फिल्में आमने-सामने, ये स्टारकिड कर रहा डेब्यू

अगर एक साथ, एक ही दिन थिएटर में दो फिल्में रिलीज हो जाएं तो हर तरफ काफी शोर होता है. और बस एक ही बात की चर्चा होती है कि आखिर दोनों में से कौन सी फिल्म बढ़िया परफॉर्म करेगा. ऐसे में सोचिए जब ही एक ही दिन, एक साथ 6 फिल्में रिलीज होंगी तब क्या होगा. 18 जुलाई को ऐसा होने जा रहा है.
इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में 6 फिल्में रिलीज हो रही हैं. यानी दर्शकों के लिए मनोरंजन का पूरा इंतजाम हो गया है. 6 में से 4 फिल्में बॉलीवुड की हैं और 2 हॉलीवुड की. खास बात ये है कि एक नया स्टार भी पर्दे पर दिखने वाला है. चलिए आपको उन 6 फिल्मों के बारे में बताते हैं.