दिल्ली/NCR
बादलों का डेरा, बारिश… दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? इन 15 राज्यों में भी अलर्ट

दिल्ली में मानसून का असर नजर आ रहा है और यहां लगातार बारिश का दौर जारी है. रविवार शाम को भी दिल्ली की कई जगहों पर बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से पहले ही दिल्ली के लिए 6 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. आज यानी 14 जुलाई को भी मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश होने और काले बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में हो रही बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली हुई है. दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 19 जुलाई तक दिल्ली में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.