दिल्ली/NCR
दिल्ली: तिलक नगर में डबल मर्डर, दो दोस्तों ने चाकू से एक-दूसरे पर किए कई वार, दोनों की मौत

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां दो दोस्तों के बीच मामूली झगड़ा इतना बड़ा रूप ले गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया और मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही तिलक नगर और ख्याला थानों की पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है. दोनों ख्याला के बी ब्लॉक के निवासी थे और पास-पास में ही अपने परिवार के साथ रहते थे. दोनों शादीशुदा थे और उनके छोटे बच्चे भी हैं.