ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
पंजाब

पंजाबियो के लिए बड़ी मुसीबत! दूसरी बार पड़ गई परेशानी

तलवंडी साब: तलवंडी साबो उपमंडल के भगवानपुरा गांव के लोगों के लिए एक बार फिर बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। गांव में पिछले 2 दिनों में दूसरी रजवाहे में बड़ी दरार आने से किसानों की 150 एकड़ फसल पानी में डूब गई है। इससे खेतों में धान, मक्का, मूंगी और हरा चारा पूरी तरह से खराब हो गया है। किसान इससे काफी परेशान दिख रहे हैं।

किसानों का कहना है कि पहली दरार के बाद दूसरी दरार नहर विभाग की लापरवाही के कारण आई है। किसानों ने कहा कि नहर विभाग ने पहली दरार को ठीक से नहीं भरा और पानी जल्दी छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वे सुबह से अधिकारियों को फोन कर रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है।

किसानों ने बताया कि न केवल उनकी फसलें बर्बाद हुई हैं, बल्कि उनकी गाड़ियां भी पानी में डूब गई हैं और गार जमा होने से खेतों को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर पहुंचे नहर विभाग के जे.ई. ने बताया कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तथा जो भी आदेश होंगे, उनके अनुसार कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button