पंजाबियो के लिए बड़ी मुसीबत! दूसरी बार पड़ गई परेशानी

तलवंडी साब: तलवंडी साबो उपमंडल के भगवानपुरा गांव के लोगों के लिए एक बार फिर बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। गांव में पिछले 2 दिनों में दूसरी रजवाहे में बड़ी दरार आने से किसानों की 150 एकड़ फसल पानी में डूब गई है। इससे खेतों में धान, मक्का, मूंगी और हरा चारा पूरी तरह से खराब हो गया है। किसान इससे काफी परेशान दिख रहे हैं।
किसानों का कहना है कि पहली दरार के बाद दूसरी दरार नहर विभाग की लापरवाही के कारण आई है। किसानों ने कहा कि नहर विभाग ने पहली दरार को ठीक से नहीं भरा और पानी जल्दी छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वे सुबह से अधिकारियों को फोन कर रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है।
किसानों ने बताया कि न केवल उनकी फसलें बर्बाद हुई हैं, बल्कि उनकी गाड़ियां भी पानी में डूब गई हैं और गार जमा होने से खेतों को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर पहुंचे नहर विभाग के जे.ई. ने बताया कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तथा जो भी आदेश होंगे, उनके अनुसार कार्य किया जाएगा।