लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को बनाया निशाना, शातिर दिमाग लगा ऐसे दिया वारदात को अंजाम

गुरदासपुर: गुरदासपुर बाइपास पर स्थित मुकेरियां रोड के फ्लाईओवर के पास लुटेरों द्वारा तेजधार हथियारों की नोक पर एक ट्रक ड्राइवर से लूटपाट का मामला सामने आया है। लुटेरों ने पहले किसी नुकीली चीज से ट्रक का टायर पंचर किया और जब ड्राइवर और उसका साथी ट्रक से नीचे उतरे, तो उन पर अचानक हमला कर दिया गया। इस हमले में ड्राइवर का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
ड्राइवर सुखप्रीत सिंह ने बताया कि वह पठानकोट से बरनाला की ओर जा रहा था। जब वह मुकरियां बाइपास के पास पहुंचा, तो ट्रक का अगला टायर पंचर हो गया। जब उसने उतर कर देखा, तो टायर में लोहे की पट्टी घुसी हुई थी। वह इसे चेक ही कर रहा था कि पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार तीन हथियारबंद युवक आए और आते ही उसके साथी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। लुटेरे ड्राइवर की जेब में रखे 9000 रुपये, ट्रक में रखे दोनों के पर्स और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। सुखप्रीत सिंह ने बताया कि उसने अपने घायल साथी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मरहम-पट्टी की गई और पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है। डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में अमृतसर रेफर कर दिया है।