ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
मध्यप्रदेश

पहले पत्नी को जहर खिलाकर मारा, फिर जमीन में गाड़ा…9 महीने बाद दबोचा गया कातिल पति

मध्य प्रदेश के रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर 9 महीने से फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की थी और फिर उसे जमीन में गाड़ दिया था. पुलिस ने आरोपी के ऊपर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था और तब से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

घटना को लेकर एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि सोहागी पुलिस ने करीब 9 महीने से फरार आरोपी देवमुनि मांझी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या जहर खिलाकर की थी और शव को खेत में गाड़कर अपनी बेटी को साथ लेकर भाग गया था. उसकी लगातार तलाश की जा रही थी, जिसे अब उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है.

बेटी को लेकर खेत से भाग गया

त्योंथर के रहने वाले 59 साल के आरोपी देवमुनि मांझी सोहागी पुलिस के लिए एक वांटेड आरोपी था, जिसने पत्नी की हत्या कर सनसनी फैला दी थी. मृतक रामवती मांझी अपने पति देवमुनि मांझी और पुत्री के साथ जेल रोड त्योंथर स्थित एक खेत पर रहती थी. खेत पर सब्जी की खेती कर अपना जीवनयापन करती थी. 11 अक्टूबर 2024 को मृतका का बेटा अभिलाष मांझी खेत पर गया तो मृतका नहीं मिली. अपनी बहन से पूछा तो बताया कि पापा इलाहाबाद छोड़ आए हैं. कई दिनों तक मृतका के बेटे ने अपनी मां को ढूंढ़ा. लेकिन वो नहीं मिली. आरोपी देवमुनि मांझी अपनी बेटी को लेकर खेत से कहीं भाग गया.

गड्ढे से बरामद की मृतका की लाश

मृतका के बेटे अभिलाष ने थाना सोहागी में अपनी मां रामवती के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तलाश करते हुए अगले दिन मृतका की लाश उसी खेत में गड्ढे से बरामद की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. घटना के बाद से ही आरोपी देवमुनि मांझी अपनी बेटी के साथ फरार चल रहा था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. डीआईजी रीवा जोन ने आरोपी देवमुनि मांझी की गिरफ्तारी पर 20,000 रुपए का इनाम घोषित किया था.

आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया?

आरोपी देवमुनि मांझी को घूरपुर जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ पर जुर्म कबूल कर लिया. एसडीओपी ने बताया कि आरोपी ने घटना के बाद खेत में नाले के पास मृतका के शव को मिट्टी के अंदर गाड़ दिया था और खेत में लगी सब्जी की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर पूरे कचरे को गड्ढे के ऊपर रख दिया था. आरोपी देवमुनि मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है. घटना में इस्तेमाल ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Related Articles

Back to top button