ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
महाराष्ट्र

थर्ड क्लास से हिंदी पढ़ाने पर हंगामा, मनसे के तेवर देख झुका चांदिवली स्कूल प्रशासन

महाराष्ट्र में एक बार फिर मराठी भाषा को लेकर विवाद गरमा गया है. मुंबई के चांदिवली इलाके में स्थित सेंट मेरीज मलंकारा हाई स्कूल में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने हिंदी भाषा को तीसरी कक्षा में अनिवार्य करने के स्कूल के फैसले का जमकर विरोध किया है. मनसे का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में हिंदी अनिवार्यता का आदेश पहले ही रद्द कर दिया है. इसके बावजूद स्कूल प्रशासन द्वारा तीसरी कक्षा के छात्रों को हिंदी पढ़ने के लिए फॉर्म भरवाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन को आड़े हाथों लिया है.

बता दें कि शनिवार को मनसे कार्यकर्ता स्कूल परिसर में पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशासन से इस मुद्दे पर सफाई मांगी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यकर्ताओं ने गुस्से में कहा कि ‘स्कूल एक मंदिर है, हम यहां हंगामा या मारपीट नहीं करना चाहते है. अगर यह कोई और जगह होती, तो मनसे स्टाइल में जवाब दे चुके होते.’

स्कूल प्रशासन ने माफी मांगी

मनसे के कड़े रुख के सामने स्कूल प्रशासन ने अपनी गलती स्वीकार की और आश्वासन दिया कि भविष्य में सरकारी नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा. प्रशासन ने कहा कि हिंदी अनिवार्यता से संबंधित कोई भी कदम अब नहीं उठाया जाएगा. मनसे ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में किसी अन्य स्कूल में इस तरह का अनधिकृत फैसला लिया गया, तो वे व्यापक आंदोलन छेड़ेंगे. कार्यकर्ताओं ने स्कूलों से अपील की कि वे केवल सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी भाषा को जबरदस्ती थोपने की कोशिश न करें.

क्या था पूरा मामला?

यह घटना चांदिवली विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. स्थानीय लोग इस मुद्दे पर अलग-अलग राय रख रहे हैं. कुछ लोग मनसे के कदम का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि स्कूलों को बच्चों की बेहतरी के लिए स्वतंत्रता मिलनी चाहिए. जिससे वे सभी भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर सकें. बता दें कि महाराष्ट्र इन दिनों भाषा विवाद काफी तूल पकड़ रहा है जिसके चलते आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. जहां मराठी-हिंदी के भाषा विवाद से ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

Related Articles

Back to top button