ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
मनोरंजन

निधन के 49 दिन बाद सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में टोनी के रोल में नजर आए मुकुल देव, फैंस हुए इमोशनल

बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव ने फिल्म और टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया और एक्टर को पसंद भी किया गया. दुर्भाग्य से 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. एक्टर के निधन से उनके फैंस काफी निराश हो गए. लेकिन हाल ही में अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर ने फैंस को इमोशनल कर दिया. इस फिल्म के ट्रेलर में मुकुल देव की भी अच्छी-खासी अपीयरेंस नजर आ रही है.

फैंस उन्हें ट्रेलर में देख इमोशनल हो गए साथ ही उन्हें याद भी किया. अब फैंस को बस इस बात का इंतजार है कि जल्दी से ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो और एक बार फिर से लोग अपने चहेते एक्टर मुकुल देव को देख सकें.

टोनी पाजी बनकर आए मुकुल देव

सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में जैसे ही मुकुल देव की एंट्री होती है वैसे ही फैंस की आंखें नम हो जाती हैं. सभी इमोशनल हो जाते हैं. अभी डेढ़ महीने पहले ही एक्टर के निधन पर सभी आंसू बहा रहे थे. और अब उन्हें स्क्रीन पर आखिरी बार देखा जाएगा. इस फिल्म में वे टोनी पाजी का कैरेक्टर प्ले करने के लिए जाने जाते हैं. अब वे एक बार फिर से इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी उसी कैरेक्टर में नजर आएंगे. ये फिल्म 13 साल बाद आ रही है. ऐसे में मुकुल देव की पर्सनालिटी भी पहले से काफी अलग लग रही है. निधन के पहले भी उन्होंने काफी वजन गेन कर लिया था.

जाते-जाते सबको हंसा गए मुकुल

मुकुल देव की बात करें तो उन्होंने फिल्मों में रोमांस भी किया और एक्शन रोल्स भी किए. लेकिन जाते-जाते वे अपने फैंस को हंसाते हुए गए हैं. ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि मुकुल देव का इस फिल्म में कैरेक्टर फनी होने वाला है. जबकी उनका स्क्रीन टाइम भी अच्छा खासा रहने की उम्मीद है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि मुकुल देव ने जाते-जाते अपने फैंस को हंसी-ठहाकों की सौगात भी दी है.

कैसे हुई थी मुकुल देव की मौत?

मुकुल देव की बात करें तो उनका निधन 23 मई 2025 को 54 साल की उम्र में हो गया. वे दिल्ली में थे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था मगर हेल्थ कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब 13 दिन बाद ही वे दर्शकों को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अभिनय करते दिखाई देंगे.

Related Articles

Back to top button