ब्रेकिंग
ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे चौथा टेस्ट? शुभमन गिल ने हार के बाद दिया बड़ा अपडेट ईरान का नहीं खत्म हो रहा डर… इजराइल पर भरोसा नहीं, हम कर रहे जंग की तैयारी- रक्षा मंत्री ये पेनी स्टॉक बन रहा पैसा छापने की मशीन! कर्ज मुक्त कंपनी, शेयर की कीमत ₹8 से भी कम क्रिएटर्स के लिए वरदान! YouTube का नया फीचर बदलेगा वीडियो की परफॉर्मेंस हिमाचल की पराशर झील का है पांडव काल से गहरा संबंध फैशन में की गईं ये गलतियां आपकी हाइट को दिखाती हैं छोटा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं? मानहानि मामले की सुनवाई के लिए आज लखनऊ में राहुल, शुभांशु के परिवार से भी कर सकते हैं मुलाकात जवान का पेट फाड़ कर किया था बम प्लांट… कैसे पकड़ा गया नक्सली योगेंद्र? कुख्यात पवन गंझू भी दबोचा गया राधिका यादव के इनामुल हक से कैसे संबंध थे, कहां हुई थी आखिरी मुलाकात? एक्टर ने खुद बताई पूरी कहानी ‘गर्लफ्रेंड से शादी करा दीजिए माता…’ मंदिर की दानपेटी में चिट्ठी डालकर मांगी मन्नत
पंजाब

Punjab Police की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की Heroin सहित 5 Drug Smugglers गिरफ्तार

अमृतसर : नशे के खिलाफ जंग अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। जानकारी के मुताबिक, अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने 2 अलग-अलग मामलों में कुल 3 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद कर 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला में सीआईए अमृतसर टीम  दलविंदर सिंधु को गिरफ्तारा किया गया, जिसके पास से 1 किलो 12 ग्राम हेरोइन मिली। आगे की जांच में सुखदेव सिंह (उम्र 28)  को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 2 किलो हेरोइन मिली। जांच दौरान सामने आया है कि सुखदेव पहले खेतीबाड़ी करता था, लेकिन पाकिस्तान से सीधा संपर्क बनाकर नशे की तस्करी कर रहा था। पुलिस से बचने के लिए वह बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहता था।

दूसरे मामले में, इस्लामाबाद थाना अंतर्गत मनप्रीत सिंह उर्फ ​​गोरा, अमृतपाल सिंह और हरपाल भाला को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1 किलो 50 ग्राम हेरोइन और एक ऑल्टो कार भी बरामद की गई। मनप्रीत के मामा गोपाल सिंह राजस्थान निवासी का पाकिस्तान से ड्रग्स लिंक सामने आया है।  गोपाल सिंह पाकिस्तान से आने वाले ड्रग्स के लिए लोकेशन और निर्देश देता था और मनप्रीत व उसके साथी उन खेपों को प्राप्त करके आगे बढ़ाते थे। ये तीनों आरोपी तरनतारन के सीमावर्ती गांवों के निवासी हैं।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह पूरा ऑपरेशन पंजाब सरकार के नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाया गया और गोपाल सिंह व एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है। अब तक गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों में से ज़्यादातर के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं था, लेकिन वे लंबे समय से ड्रग्स तस्करी की गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस ने आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियाँ होने की संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button