ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
हिमाचल प्रदेश

श्रीखंड महादेव यात्रा आज से शुरू, हेल्थ चेकअप के बिना नहीं मिलेगी अनुमति; श्रद्धालुओं रखें इन बातों का ध्यान

उत्तर भारत की सबसे कठिन यात्राओं में से एक हिमाचल प्रदेश की श्रीखंड महादेव यात्रा 10 जुलाई से शुरू हो रही है. यह यात्रा 25 जुलाई तक चलेगी. इस यात्रा के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. श्रद्धालुओं को बिना स्वास्थ्य जांच के इस यात्रा पर नहीं जाने दिया जाएगा. श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच व पंजीकरण सिंहगाड़ बेस कैंप में किया जाएगा.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग को 5 सेक्टर में बांटा गया है और 5 बेस कैंप बनाए गए है. इसमें सिंहगाड़, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी व पार्वती बाग बेस कैंप शामिल हैं. करीब 32 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय करके 18570 फीट की ऊंचाई के बाद श्रीखंड महादेव के दर्शन होते हैं.

यात्रियों कि सुविधा के लिए सुरक्षा बलों कि तैनाती

यात्रा शुरू होने से पहले बुधवार शाम 8 बजे सिंहगाड़ बेस कैंप में संध्या आरती की गई. इसके बाद गुरुवार को मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में पुलिस जवानों सहित अन्य रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया है.

800 श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति

एसडीएम निरमंड मनमोहन ने कहा कि अब तक 5200 से अधिक श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. पहला जत्था गुरुवार सुबह 5 बजे सिंहगाड़ से रवाना होगा. हर जत्थे में 150 से 200 श्रद्धालु शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि बेस कैंप सिंहगाड़ से प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच के बाद अधिकतम 800 श्रद्धालुओं को ही यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी.

यात्रा के दौरान पेयजल, स्वच्छता बनाए रखने के लिए मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा निजी टेंट संचालकों को भी शौचालय लगाने के लिए कहा गया है. प्रशासन की ओर से बताया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता को लेकर समुचित इंतजाम किए गए हैं, ताकि यात्रा सामान्य रूप से संपन्न हो सके.

यात्रा के लिए जरूरी सुझाव

यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. वहीं लोगों के सलाह दी गई है कि वो अकेले यात्रा करने से बचें. अपने सथियों और सगे संबंधियों के साथ ही यात्रा करें. यात्रा के दौरान चढ़ाई धीरे-धीर चढ़े, सांस फूलने के दौरान रुक जाएं. यदि किसी तरह की कोई समस्या हो तो उससे संबंधित दवाईयां अपने साथ ले जाए. साथ ही अपने साथ छाता, ग्लूकोज, ड्राई फ्रूट, गर्म कपडे़, जूते, टार्च व अन्य जरूरी सामान ले जाएं.

Related Articles

Back to top button