ब्रेकिंग
शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में: बोरवेल के तार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी वही हो रहा… राहुल गांधी का पटना में चुनाव आयोग पर बड़ा ह... गुजरात के वडोदरा में गिरा पुल, 10 की मौत, कांग्रेस बोली- हमने कहा था पुल की हालत ठीक नहीं, इसकी मरम्...
व्यापार

शराब बनाने वाली कंपनी का कमाल, 1 लाख को बना दिया डेढ़ करोड़

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो आम बात है, लेकिन कुछ स्टॉक्स ऐसे भी होते हैं जो लंबे समय में जबरदस्त कमाई कराते हैं. ऐसी ही एक कंपनी है एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रेवरेज लिमिटेड जो शराब बनाती है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस शेयर में जिसने भी एक लाख का निवेश किया है वो आज करोड़पति बन गया है.

इस कंपनी के शेयर की कीमत इस समय 1100 से भी ऊपर चल रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर यही शेयर 10 से भी नीचे मिल रहा था? अब यही शेयर उन लोगों के लिए करोड़ों की संपत्ति बन चुका है, जिन्होंने इसमें समय पर निवेश किया और धैर्य रखा.

शेयर का हाल

बुधवार को शेयर बाज़ार में थोड़ी गिरावट देखी गई और एसोसिएटेड अल्कोहल्स के शेयर करीब 1,175.90 रुपए पर कर रहे है.पिछले एक साल में ही इस शेयर ने करीब 74% का रिटर्न दिया है. एक साल पहले इसकी कीमत 678 थी और अब यह 1180 तक पहुंच चुकी है. इस दौरान शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1496 भी रहा.

अगर दो साल की बात करें, तो इस अवधि में इसने लगभग 180% का रिटर्न दिया है. यानी, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इसमें लाख लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 2.80 लाख हो चुकी होती. वहीं पांच साल में इसने 368% की वृद्धि दर्ज की है. पांच साल पहले लाख का निवेश अब बढ़कर 4.68 लाख बन चुका है.

1 लाख वाले ऐसे बने करोड़पति

इस स्टॉक की असली चमक तब नजर आती है जब हम इसकी 11 साल की परफॉर्मेंस देखते हैं. फरवरी 2014 में इस कंपनी का शेयर केवल के करीब था. आज यही शेयर 1180 तक पहुंच गया है. यानी, इसने लगभग 13,000% से ज्यादा रिटर्न दिया है. इसका मतलब ये है कि अगर किसी ने 11 साल पहले इस स्टॉक में लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज 1.30 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी होती. सिर्फ एक लाख रुपए के निवेश से करोड़पति बनने का इससे बेहतर उदाहरण शायद ही कोई और हो.

Related Articles

Back to top button