सावन की मेहंदी रचेगी इतनी गहरी पिया भी करेंगे तारीफ, ये सिंपल टिप्स आजमाएं

हाथों में मेहंदी लगाना ज्यादातर लड़कियों को पसंद होता है और शादी, फेस्टिवल जैसे खास मौकों पर हथेलियों पर मेहंदी रचाना काफी अच्छा माना जाता है. मेहंदी न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देती है, बल्कि इंडियन कल्चर में इसे धार्मिक दृष्टि से भी खास माना जाता है. मेहंदी के रंग को लेकर भी कई तरह की मान्यताएं जुड़ी होती हैं, जैसे अगर किसी की शादी में मेहंदी का रंग गहरा रचता है तो माना जाता है कि उसे पति और सास से खूब प्यार मिलेगा. अक्सर बहुत सारी लड़कियां कहती हैं कि उनकी मेहंदी डार्क नहीं रचती है या इसका रंग बहुत जल्दी फीका पड़ जाता है. इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं, जैसे मेहंदी को ज्यादा देर तक हाथों पर लगाकर न रखना या फिर मेहंदी साफ करने के तुरंत बाद पानी में काम करने लगना. इस स्टोरी में हम जानेंगे ऐसे ही 5 टिप्स के बारे में जिससे मेहंदी का रंग गहरा भी आएगा और जल्दी ये फीकी भी नहीं पड़ेगी. इसका कारण सही तरीके और देखभाल की कमी हो सकता है।
मेहंदी का रंग हथेलियों में गहरा रचे इसके लिए आपको ज्यादा झंझट करने की भी जरूरत नहीं होती है. बहुत सारे ऐसी नेचुरल चीजें हैं जो आपको घर में ही मिल जाएंगी और इनका यूज करके आप मेहंदी का नेचुरली डार्क रंग अपने हथेलियों पर रचा सकती हैं. चलिए देख लेते हैं वो 5 टिप्स.
नींबू और चीनी का घोल है बेस्ट
मेहंदी डार्क रचे इसके लिए जरूरी है कि आपके हाथों पर लंबे समय तक टिकी रहे, लेकिन सूखने के बाद मेहंदी झड़ने लगती है और इस वजह से रंग गहरा नहीं आता है. चीनी और नींबू सबसे पुराने नुस्खों में से एक है जो मेहंदी को हाथों पर टिकाए रखने और गहरी रचाने के लिए यूज किया जाता रहा है. इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस निकालें और इसमें चीनी डालकर थोड़ा सा पानी डालें. इससे एक चिपचिपा घोल तैयार करके मेहंदी पर रुई की हेल्प से लगा लें.
लौंग आएगी आपके काम
पूजा-पाठ से लेकर मसाले तक में इस्तेमाल होने वाली लौंग घर पर आराम से मिल जाती है. मेहंदी जब सूख जाए तो 10 से 12 लौंग लेकर तवा पर जला लें. इस दौरान निकलने वाले धुएं को अपने हाथों पर दिखाएं. इससे मेहंदी का रंग काफी गहरा आएगा और सुगंध भी बढ़ जाएगी. इसके अलावा लौंग का तेल भी अप्लाई कियाजा सकता है.
ये दो तरह के तेल लगाएं
मेहंदी को हमेशा लोहे के चाकू की मदद से छुड़ाना चाहिए और उसके तुरंत बाद सरसों का तेल अप्लाई करना चाहिए. इससे रंग काफी गहरा हो जाता है और मेहंदी लंबे समय तक टिकी भी रहती है. इसके अलावा यूकेलिप्टिस के तेल की मसाज भी आप मेहंदी को डार्क रचाने के लिए कर सकती हैं.
मेहंदी घोलते वक्त रखें ध्यान
नेचुरली डार्क मेहंदी चाहती हैं तो इसे घर पर तैयार करना सबसे बेस्ट रहता है और ये लंबे समय तक फीकी भी नहीं पड़ती है. इसके लिए महेंदी का घोल बनाते वक्त कॉफी भी एड करें या फिर चाय पत्ती का पानी मिलाएं. फिर तैयार पेस्ट को कोन में भरकर डिजाइन क्रिएट करें. इस तरह की मेहंदी काफी अच्छी रचती है.
चूना भी डार्क करता है मेहंदी का कलर
मेहंदी अगर डार्क नहीं रची है तो बुझा हुआ (जो चूना पान में डालते हैं) लेकर इसे अपनी हथेलियों पर रब कर लें. इससे आप देखेंगी कि कुछ ही देर में आपकी मेहंदी का रंग डार्क हो गया है.