ब्रेकिंग
डुंडासिवनी पुलिस की जुए और सट्टे पर बड़ी कार्रवाई: 8 आरोपी गिरफ्तार बारिश से जाम NCR! रेड अलर्ट पर दिल्ली… गुरुग्राम में घर से काम की अपील; पेरीफेरल पर अचानक हुआ गड्ढ़ा... शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में: बोरवेल के तार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया
मध्यप्रदेश

बागेश्वर धाम के पास दीवार ढही: एक महिला की मौत, 11 घायल; अस्पताल पर उठे सवाल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार की सुबह बागेश्वर धाम के पास एक ढाबे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की अनीता देवी (पति राजू) की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए. ये सभी बागेश्वर धाम महाराज के दर्शन के लिए आए थे और रात में ढाबे में रुके हुए थे.

हादसा रात करीब 3:30 बजे हुआ, जब वो सो रहे थे. अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और सभी उसके नीचे दब गए. लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने फंसे हुए श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया.

घायलों का चल रहा इलाज

इस हादसे में मुंशीलाल कश्यप, पूनम देवी कहार, बीना देवी कश्यप, मंजू देवी कुर्मी, अरविंद कुमार पटेल, प्रिया कुमारी खखार, अंशिका कुमारी कहार, कौशल सोनी, गुलाबचंद साहू और धनेश्वरी देवी घायल हुए हैं. इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं कई की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है.

मासूम बच्चियों का दर्द

अपनी मां के साथ बागेश्वर धाम आई दो बच्चियों का जिला अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल था. उन्होंने बताया कि उनकी मां का पता नहीं चल रहा और वे अचानक हुए इस हादसे में दीवार के नीचे दब गए थे.

अस्पताल पर लापरवाही के आरोप

घायलों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना था कि वे पूरी तरह से गीले थे, फिर भी उन्हें कंबल नहीं दिए गए और वे ठंड से ठिठुर रहे थे. कुछ घायलों ने सही इलाज न मिलने की भी शिकायत की.

CMHO के पहुंचने के बाद सुधरी व्यवस्था

स्थिति तब सुधरी जब सीएमएचओ तीसरी मंजिल पर घायलों का हाल जानने पहुंचे. इसके बाद ही घायलों को कंबल मिले और इलाज की व्यवस्था में सुधार हुआ. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी भी सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज और वार्डों में भर्ती कराने में मदद की.

Related Articles

Back to top button