ब्रेकिंग
सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द...
महाराष्ट्र

हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप

महाराष्ट्र में हिंदी बनाम मराठी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे बीजेपी समेत अन्य दलों के नेताओं के बयान आगे बढ़ा रहे हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की पोस्ट और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के तीखे बयानों पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पहले निरहुआ ने कहा कि मैं मराठी नहीं बोलता, अगर किसी में हिम्मत है तो मुझे महाराष्ट्र से बाहर निकाल कर दिखाए. इस पर NCP (शरद पवार गुट) विधायक रोहित पवार ने कहा है कि अगर आप मराठी भाषा का अपमान करते हैं तो लिए हम आपको दिखाएंगे. यह जानबूझकर बीजेपी के बड़े नेता ऊपर से आदेश दे रहे हैं. इसी वजह से इस तरह की बातें सामने आ रही है. बिहार चुनाव का मुद्दा है तो हिंदी VS मराठी करने की इनकी आदत है.

महाराष्ट्र में हाल ही में भाषा को लेकर विवाद सामने आने के बाद कुछ व्यापारियों के मराठी न बोल पाने के चलते उनके साथ मारपीट की घटनाए हुईं. मामले पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मराठी तो बोलनी ही होगी उनके इस बयान के बाद निरहुआ ने कहा, ‘मैं भोजपुरी भाषी हूं और मुझे इस पर गर्व है. मैं महाराष्ट्र में रहूंगा और अपनी मातृभाषा नहीं छोड़ूंगा. गरीब और मेहनतकश लोगों को निशाना बनाना गलत है. अगर हिम्मत है तो मुझे बाहर निकालें. मैं चैलेंज कर रहा हूं.

‘हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ’

वहीं इस मुद्दे पर निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा कि अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है. उन्होंने लिखा कि हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वालों में यदि हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ. अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है? कौन कुत्ता कौन शेर खुद ही फैसला कर लो.

‘मनसे वाले लोगों से जाति-धर्म पूछकर उन्हें मार रहे’

इस पर कांग्रेस विधायक ज्योति गायकवाड़ ने कहा कि ये मराठी भाषा का अपमान है. इस तरह की बयानबाजी करना बहुत गंदी राजनीति है. महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलना और सीखना ही पड़ेगा. इसी मुद्दे पर भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि वो अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को मानने वाले नेता हैं. वो ऐसे किसी भी बातों को समर्थन नहीं देंगे लेकिन महाराष्ट्र में मराठी का आदर्श है. आशीष शेलार ने मारपीट की घटनाओं की तुलना पहलगाम आतंकी हमले से की. यह भी सच है की मनसे वाले लोगों से जाति-धर्म पूछकर उन्हें मार रहे हैं.

इस विषय पर समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने कहा, ‘बीजेपी चुनाव के मुद्दे पर इस तरह से बयानबाजी कर रही है. महाराष्ट्र में बीएमसी (BMC) चुनाव है. इस वजह से मराठी हिंदी का मुद्दा लाया जा रहा है. अगर इन्हें मराठी सीखने का इतना ही शौक है, तो आज तक इन्होंने क्या किया? कौन से इन्होंने मराठी सीखने की सेंटर खोल रखा है?’

Related Articles

Back to top button