बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी

बिहार में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं. आए दिन हत्या, लूट, रंगदारी और गोलीबारी जैसी वारदातें आम हो गई हैं. हाल ही में पटना में एक बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अपराधियों ने फिर से एक और जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. घटना पटना के दानापुर की है. यहां एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
ताजा घटना दानापुर थाना क्षेत्र के खगौल रोड स्थित डीएवी स्कूल के पास रविवार देर रात की है. स्कूटी सवार 50 वर्षीय अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मुस्तफापुर के निवासी नरेश चंद्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार के तौर पर हुई है. सूचना मिलते ही दानापुर और खगौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है.