ब्रेकिंग
कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 63 लीटर अवैध शराब, एक तस्कर गिरफ्तार सिवनी पुलिस की जुआ फड़ पर कार्रवाई, 7 जुआरी गिरफ्तार डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
व्यापार

भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं लोग?

हाल ही में अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज़ हो गई कि क्या उनकी मौत का कारण कोई एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट था? हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर Glutathione जैसी एंटी-एजिंग दवाओं पर बहस छिड़ गई है. ग्लूटाथिओन इन दिनों काफी ट्रेंड में है और किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म और मेडिकल स्टोर पर ये आसानी से मिल भी जाता है.

इसे उम्र को जवान रखने और सुंदरता बढ़ाने के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसी दवाइयां लेना काफी रिस्की भी होता है और ये आपकी जिंदगी की कीमत ले सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं भारत में कितनी है Glutathione की कीमत और एंटी-एजिंग पर लोग कितना खर्च करते हैं?

क्या है Glutathione?

Glutathione एक तरह का एंटीऑक्सिडेंट है जो शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालता है और स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाए रखने में मदद करता है. इसे स्किन लाइटनिंग और एंटी-एजिंग के लिए खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

भारत में Glutathione की कीमत कितनी है?

भारत में Glutathione इंजेक्शन या टैबलेट्स की कीमत 1,500 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक होती है. अगर कोई इंजेक्शन के ज़रिए पूरा कोर्स कराता है तो यह खर्च 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक भी जा सकता है. कई सेलेब्रिटीज़ और आम लोग भी सुंदर और जवां दिखने की चाह में इसे अपनाते हैं.

एंटी-एजिंग पर लोग कितना खर्च कर रहे हैं?

बाजार में anti-aging क्रीम्स, पील्स, इंजेक्शन्स और थेरेपीज़ की भरमार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लोग सालाना हजारों करोड़ रुपये सिर्फ स्किन केयर और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट पर खर्च कर रहे हैं. खासकर 30 की उम्र के बाद लोग ग्लोइंग स्किन और झुर्रियां हटाने के लिए लाखों खर्च करने से नहीं हिचकते. ग्लूटाथायोन, जिसे स्किन लाइटनिंग और एंटी-एजिंग चमत्कार माना जाता है, भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसकी कीमत फॉर्म के अनुसार बदलती है. इंजेक्शन ₹6,000 से ₹15,000 प्रति डोज, टैबलेट्स/कैप्सूल्स₹1,500 से ₹5,000 प्रति माह, और फेशियल/थैरेपी ₹3,000 से ₹10,000 प्रति सेशन खर्च कर रहे हैं लोग.

एक अच्छे रिजल्ट के लिए लोग महीने में हजारों से लेकर लाखों रुपये तक खर्च कर देते हैं. ग्लूटाथायोन अब सिर्फ ब्यूटी क्लीनिक तक सीमित नहीं है, ये एक लग्ज़री स्किन ट्रेंड बन चुका है.

क्या है जोखिम?

डॉक्टर्स का कहना है कि बिना डॉक्टरी सलाह के Glutathione का इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है. इससे किडनी, लिवर और इम्यून सिस्टम पर बुरा असर पड़ सकता है. शेफाली जरीवाला की मौत की वजह भले ही साफ न हो, लेकिन यह घटना एक चेतावनी है कि सुंदर दिखने की दौड़ में सेहत से समझौता न करें.

Related Articles

Back to top button