लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश के हाथरस से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने चाकू से गोदकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है. आरोपी पति ने पत्नी के प्रेमी पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के नगला कली गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतका का पहचान अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में रहने वाली गौरी के तौर पर हुई है. गोरी ने तीन साल पहले कासगंज के रहने वाले आदित्य नाम के युवक से लव मैरिज की थी, लेकिन चार महीने से वह आदित्य के ममेरे भाई करण यानी देवर के साथ प्रेम संबंध में थी. 26 जून से गौरी और करण अपने रिश्तेदार के यहां नगला कली गांव में रह रहे थे.