ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
उत्तरप्रदेश

‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दूल्हे ने शादी के दौरान दहेज में ट्रैक्टर की डिमांड कर दी. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई और शादी टूट गई. यह घटना बिजनौर की जन्नत कॉलोनी की है. वहीं, ये मामला पुलिस तक भी पहुंचा. लड़की पक्ष की ओर से मिली शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.

लड़की पक्ष के मुताबिक, पांच जुलाई शनिवार को बिजनौर की जन्नत कालोनी निवासी इफ्तेकार अहमद की बेटी फातिमा की बारात आनी थी. शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थीं. तीन जुलाई को दुल्हन फातिमा के परिवार वालों ने दहेज का सारा सामान दूल्हे अनस के घर भिजवा दिया. लेकिन दूल्हा अनस के परिजन ने दहेज में ट्रैक्टर की मांग रख दी.

दूल्हे की मांग सुनकर दुल्हन फातिमा के पिता इफ्तेकार ने कहा कि हमने दहेज में पहले ही छह लाख से ज्यादा का सामान दे दिया है, अब ट्रैक्टर की मांग पूरी करना हमारे बस की बात नहीं है. इस बात से दूल्हा और उसके परिवार वाले नाराज हो गए और वो रिश्ता तोड़ने की बात कहने लगे. इस पर दुल्हन के पिता इफ्तेकार ने पुलिस थाने में पहुंच कर लड़केवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

अचानक दहेज में ट्रैक्टर की डिमांड

अनस के परिजनों ने अचानक दहेज में एक ट्रैक्टर की मांग रख दी. फातिमा के पिता इफ्तेकार ने यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई और कहा कि उनकी हैसियत से बाहर है. इस बात से नाराज होकर दूल्हे अनस के परिवार वालों ने लड़की पक्ष से नाराजगी जताई और फातिमा के लिए कोई और लड़का देखकर निकाह करने को कह दिया. इसी कहासुनी में मामला इतना बिगड़ गया कि शादी हाथापाई और मारपीट में बदल गई. इस दौरान दोनों पक्षों के दस से अधिक लोग चोटिल हो गए.

दूल्हे का निकाह से इनकार

मारपीट के बाद दूल्हे अनस ने निकाह करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन फातिमा के पिता इफ्तेकार ने तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर दूल्हे अनस और उसके सात परिवार वालों के खिलाफ दहेज मांगने की शिकायत दर्ज करा दी.

दुल्हन के परिवार का दर्द

फातिमा के पिता इफ्तेकार ने बताया कि शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. घर के बाहर शामियाने और मंडप सजे हुए थे, मेहमान भी पहुंच चुके थे. हलवाई खाने-पीने का सामान तैयार कर रहे थे. ऐन वक्त पर शादी टूटने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान और मानसिक परेशानी उठानी पड़ रही है.

फातिमा की मां शहाना ने बताया कि यदि ट्रैक्टर की मांग आठ महीने पहले रिश्ते तय होते समय की गई होती, तो वे किसी तरह इंतजाम कर लेते, लेकिन एक दिन में ट्रैक्टर खरीदना उनके लिए असंभव था. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति इफ्तेकार दिल के मरीज हैं और बेटी फातिमा भी गहरे सदमे में है.

Related Articles

Back to top button