देश
सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… यहां पति निकला ‘बेवफा’, पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका; लव मैरिज के बाद घूमने निकला था कपल

झारखंड के रामगढ़ के पतरातू में एक महिला को उसके पति ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. इसके बाद महिला एक नाले में पड़ी मिली. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों घूमने के लिए निकले थे. लेकिन पतरातू स्टेशन के बाद पड़ने वाले किरीगढ़ा गांव में पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से ही धक्का दे दिया.
महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली खुशबू कुमारी के रूप में हुई. उसने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर गोरखपुर की रहने वाले शंकर से शादी की थी. दोनों प्रेम विवाह करने के बाद उत्तर प्रदेश से झारखंड घूमने के लिए गए थे. जब दोनों वहां से लौट रहे थे. तभी शंकर ने खुशबू को किरिगढ़ा के पास ट्रेन से धक्का दे दिया. इसके बाद महिला एक नाले में पड़ी मिली.