अस्पताल में गुल हुई बिजली, ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद, महिला की तड़प-तड़पकर मौत

राजस्थान के बूंदी के जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. अस्पताल में देर रात को अचानक बिजली कट गई. महिला को ऑक्सीजन लगाया गया था. लेकिन बिजली कटने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई. ऐसे में महिला को ऑक्सीजन नहीं मिल पाया और उसकी ऑक्सीजन के लिए तड़प-तड़पकर मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने देर रात अस्पताल में हंगामा किया.
मृतक महिला के दामाद विष्णु ने बताया की मातुंडा की रहने वाली महिला शांति बाई बैरवा को दो दिन पहले जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था. उनको ऑक्सीजन लगा था, जिसके चलते उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था. लेकिन रात 12:00 बजे से एक घंटे तक जिला अस्पताल की लाइट बंद होने से मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाया, जिससे वार्ड में ऑक्सीजन लगे सभी मरीज दम घुटने से बुरी तरह तड़पने लगे और मेरी सास शांताबाई बैरवा की जान निकल गई.