ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
खेल

‘2 महीने से घर नहीं लौटा टीम इंडिया का जीजा’, गौतम गंभीर ने दी अपडेट, पंत ने लगाया गलत काम कराने का आरोप

गौतम गंभीर ने एक अपडेट दिया है. ये अपडेट किसी खिलाड़ी को लेकर नहीं बल्कि टीम इंडिया के जीजा को लेकर है. अब सवाल ये है कि टीम इंडिया के जीजा जी हैं कौन? दरअसल, ये सवाल तब उठा था, जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने 3 खिलाड़ियों ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. इंग्लैंड जाने से पहले इन सभी ने नेटफ्लिक्स पर आने शो-‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ – की शूटिंग की थी. इस शो में गंभीर, पंत, चहल और अभिषेक ने टीम इंडिया से जुड़ी कई मजेदार बातें बताई. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें टीम इंडिया के जीजा के बारे में बातें होती दिख रही हैं.

2 महीने से घर नहीं आया टीम इंडिया का जीजा – गौतम गंभीर

प्रोमो में शो के होस्ट कपिल शर्मा, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से सवाल करते हैं कि टीम इंडिया का जीजा कौन है? इस पर वो मोहम्मद शमी का नाम लेते दिखते हैं. पंत के शमी का नाम बोलते ही गौतम गंभीर भी पीछे से चुटकी लेते हुए कहते हैं कि 2 महीने से घर नहीं आया. जाहिर है कि गंभीर के ऐसा कहने की वजह शमी की टीम इंडिया से दूरी हो सकती है. शमी ने इस साल मार्च में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.

सारे गलत काम मुझी से कराते हैं- ऋषभ पंत

कपिल शर्मा के शो के प्रोमो के मुताबिक, टीम इंडिया का जीजा कौन हैं, ये तो आप जान गए. अब ये भी जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने किस पर गलत काम कराने का आरोप लगाया है. इस बारे में पंत ने तब बताया जब कपिल, अभिषेक शर्मा से टीम इंडिया की देवरानी यानी इधर की बात उधर करने वाले के बारे में पूछते हैं. कपिल के इस सवाल पर अभिषेक का जवाब आता है कि उन्हें टीम के अंदर आए अभी बस एक साल ही हुए हैं. ऐसे में उस सवाल का जवाब पंत ही बेहतर दे सकते हैं. इसी पर ऋषभ पंत कहते हैं कि सारे गलत काम सब मुझी से करवाते हैं. मतलब कही ना कहीं वो अपने टीम मेट में गलत काम कराने का ठीकरा फोड़ते दिख रहे हैं.

द ग्रेट इंडिय कपिल शो का ये पूरा एपिसोड नेटफ्लिक्स पर 5 जुलाई को प्रसारित होना है. उम्मीद है कि जब वो शो आएगा तब टीम इंडिया से जुड़े कई और मजेदार बातें और किस्से पता चलेंगे.

Related Articles

Back to top button