ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
सिवनी

सिवनी: एक ही परिवार के 3 लापता नाबालिग मिले, 1 गिरफ्तार

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,  सिवनी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ही परिवार के लापता तीनों नाबालिगों को ढूंढ निकाला है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में सिवनी कोतवाली पुलिस ने 30 जून 2025 को यह सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार, 29 जून 2025 को फरियादी नीरन मालवीय ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके 14 वर्षीय नाती और 15 व 16 वर्षीय दो नातिन घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं। उन्होंने आशंका जताई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर कोतवाली पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की।
तत्काल प्रभाव से नाबालिगों की तलाश के लिए थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी और तीनों नाबालिगों को दस्तयाब कर लिया।
पुलिस पूछताछ में दो नाबालिगों (एक बालक और एक बालिका) ने बताया कि वे पढ़ाई को लेकर परिवार की डांट-फटकार से नाराज थे और घर से बिना बताए भोपाल जाने की योजना बनाते हुए छिंदवाड़ा चले गए थे। वहीं, एक अन्य नाबालिग बालिका ने बताया कि उसका प्रेमी सिद्धांत मालवीय उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिद्धांत मालवीय (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम मरझोर, थाना कोतवाली, जिला सिवनी) को गिरफ्तार कर लिया। तीनों नाबालिगों को उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक किशोर वामनकर, उप-निरीक्षक जयशंकर उइके, राहुल काकोडिया, महिला उप-निरीक्षक नेहा राहंगडाले, प्रधान आरक्षक नवीन तिवारी, आरक्षक सिद्धार्थ दुबे और महिला आरक्षक मिथलेश्वरी की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button