धार्मिक
आषाढ़ माह के आखिरी प्रदोष व्रत पर ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, मनोकामना होगी पूरी!

जुलाई के शुरू होते ही शिव भक्तों की खुशियां भी बढ़ गई हैं. इसकी वजह है सावन. इस बार महादेव का प्रिय माह सावन 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है. यह पूरा महीना महाकाल को प्रसन्न और उनकी कृपा पाने का सबसे बड़ा अवसर होता है. हालांकि, सावन से पहले भी भोलेनाथ को प्रसन्न करने का एक और अवसर मिल रहा है. आषाढ़ माह का आखिरी प्रदोष व्रत 8 जुलाई को रखा जाएगा, जो कि देवों के देव महादेव को समर्पित है. कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव की पूजा और उपवास करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. आइए जानते हैं कि प्रदोष व्रत पर भोलेनाथ को कैसे प्रसन्न करें.