सोनम रघुवंशी का ये सबूत उलझा रहा राजा हत्याकांड की मिस्ट्री, जेठ ने पुलिस को दिखाईं फोटो

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. फिर भी पुलिस इस केस में उन सारे सबूतों की तलाश में हैं जुटी है जो इस केस को और मजबूत बना सकते हैं. इस बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो मंगलसूत्र बरामद किए हैं जो सोनम के बताए जा रहे हैं. इन दोनों मंगलसूत्रों के मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्या राजा के अलावा सोनम ने किसी और से भी शादी की थी? अगर एक मंगलसूत्र राजा के नाम का है तो दूसरा किसका है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को ये दोनों मंगलसूत्र उस फ्लैट से मिले जहां राजा की हत्या के बाद सोनम छिपी हुई थी. बताया जा रहा है कि इनमें से एक मंगलसूत्र वो था जो राजा ने पहनाया था जबकि दूसरा राज ने दिया था. ऐसे में अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सोनम ने राजा से शादी करने से पहले ही राज से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. वहीं, दूसरी ओर पुलिस सोनम के 16 लाख के उन गहनों के बारे में भी पता करने की कोशिश कर रही है जो उसे शादी के वक्त राजा के परिवारवालों ने गिफ्ट दिए थे.