सिवनी
डुंडासिवनी पुलिस की गौ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: 50 किमी पीछा कर पकड़ी कार, 5 गौवंश में से एक की मौत

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी जिले में गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में डुंडासिवनी पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 किलोमीटर तक पीछा कर गौवंश ले जा रही एक तेज रफ्तार कार को पकड़ा है। इस कार्रवाई में 2 तस्करों को हिरासत में लिया गया है और 5 गौवंश को मुक्त कराया गया, हालांकि क्रूरतापूर्वक भरे जाने के कारण एक गाय की मौत हो गई।

घटना का विवरण: बीती शाम दिनांक 29/06/2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में गौवंश भरकर नागपुर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया और कार का पीछा करना शुरू किया गया। तस्करों ने अपनी कार को लगभग 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भगाया, लेकिन पुलिस की दो-तीन अलग-अलग टीमों ने घेराबंदी कर उन्हें डूंडासिवनी क्षेत्रांतर्गत आमाझिरिया के पहले पोदार स्कूल के पास दबोच लिया।
कार की तलाशी लेने पर उसमें 5 नग गौवंश (4 गाय और एक नाटा) मिले। इनमें से एक गाय की क्रूरतापूर्वक भरे जाने के कारण मृत्यु हो चुकी थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन गौवंश को नागपुर स्थित कत्लखाने ले जा रहे थे।
यह उल्लेखनीय है कि गौवंश तस्करों ने पुलिस को देखकर अपनी कार को अत्यधिक खतरनाक तरीके से चलाया, जिसमें पीछा कर रही टीम ने लगभग 50 किमी तक उनका पीछा कर कार को पकड़ा।
जब्ती और आरोपी:
जब्त गौवंश: 4 नग गाय और 1 नाटा (कुल 5 मवेशी), अनुमानित कीमत 30 हजार रुपये।
जब्त वाहन: फिएट लीनिया कार क्रमांक MH-02-BY-4982, अनुमानित कीमत 2 लाख 25 हजार रुपये।
गिरफ्तार आरोपी:
अरबाज खान पिता असलम खान, उम्र 19 साल, निवासी 2 नंबर नाका, कामठी रोड, नागपुर।
एक विधिविरुद्ध बालक, निवासी कामठी रोड, 2 नंबर नाका, रजा टाउन, नागपुर।
यह डुंडासिवनी पुलिस की एक महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले दिनांक 5/6/2025 को भी एक कार से 5 नग गौवंश मुक्त कराए गए थे।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम:
निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि आशीष खोबरागड़े (थाना प्रभारी अरी), सउनि देवेन्द्र जायसवाल (तकनीकी सहायता), प्र.आर. 90 सुन्दर
श्याम तिवारी, आर. नीतेश राजपूत, आर. कृष्ण कुमार भालेकर, आर. विक्रम देशमुख, आर. अंशुमन राजपूत, आर. अनुराग दुबे, आर. हिमेन्द्र सहारे, और आर. भानु कटरे।
पुलिस की इस लगातार कार्रवाई से क्षेत्र में गौ तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। क्या आपको लगता है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से गौ तस्करी पूरी तरह रुक पाएगी?