ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
मनोरंजन

अगले जन्म में कॉकरोच या चूहा बने तो…मौत से 10 महीने पहले शेफाली ने दूसरे जन्म पर कही थी ये बात

एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला इस दुनिया में नहीं रहीं. उनके जाने के बाद कई तरह की बातें हो रही हैं. कहा जा रहा है कि वो एंटी एजिंग दवाई ले रही थीं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि शेफाली ने जवान दिखने के लिए कई तरह की सर्जरी भी करवाई थी. हालांकि एक इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने बताया कि वो स्किन डॉक्टर्स के पास जाती थीं. मगर उन्होंने ये बताने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने क्या क्या करवाया. इसी दौरान उन्होंने अगले जन्म के बारे में बात की थी.

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शेफाली ने कहा था कि जो लोग सुंदर दिखने के लिए सर्जरी या किसी और चीज़ का सहारा लेते हैं वो गलत नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि हर शख्स सुंदर दिखना चाहता है. इसमें कुछ भी गलत नहीं. पॉडकास्ट के दौरान पारस पूछते हैं, “आप एस्थेटिशियन के पास जाती हैं? जो बोटॉक्स, फिलर्स, फेस सर्जरी करते हैं.” इस पर शेफाली कहती हैं, “प्लास्टिक सर्जन्स अलग हैं और स्किन डॉक्टर्स अलग हैं.” पारस पूछते हैं, “आपने क्या क्या कराया है?” तो शेफाली कहती हैं, “ये बताने वाली बात थोड़ी होती है.”

“इसमें बहुत दर्द होता है”

शेफाली ने कहा कि हर कोई अच्छा दिखना चाहता है. आपकी हाइट कम होगी तो आप लंबा होने चाहेंगे. इसमें गलत क्या है. ये अंगूर खट्टे होने वाली बात है. उन्होंने कहा, “जो करा नहीं सकते. जिनके पास रास्ता नहीं है. जिनको समाज का बड़ा डर रहता है. उन्हें लगता है कि ये गलत है. ये गलत नहीं है. अगर आप प्रो (सबकुछ जानते हैं इसके बारे में) हैं. ये बहुत महंगा होता है. और इसमें बहुत दर्द होता है.”

अगले जन्म पर कही ये बात

शेफाली ने कहा था, “जो मन को अच्छा लगे वो करो. आपका इस जीवन में जन्म हुआ है, आप जो भी हैं. आप किस्मत वाले हैं. जो करना है करिए. अगले जन्म में क्या होगा अगर आप कॉकरोच बनकर पैदा हुए, क्या होगा अगर आप चूहा बनें. क्या करेंगे आप. आप पैदा हुए हैं और आप किस्मत के धनी भी हैं. तो आपको जो चीज़ें खुश करती हैं वो कीजिए. हां किसी का मन मत दुखाओ. पर आप खुद को बेहतर करने के लिए कुछ कर सकते हैं तो इसमें दिक्कत क्या है.”

Related Articles

Back to top button