राजस्थान
एक साथ 2 लड़कियों का मिला इनविटेशन, होटल पहुंचते ही शुरू हुआ गंदा खेल, 3 दिन तक रोता रहा लड़का

राजस्थान के बाड़मेर से पैसों की लालच में रिश्तों और भरोसे को कुचलने वाली एक घटना सामने आई है. इस घटना के बारे में जिसने भी जाना वो हैरान रह गया. यहां एक युवती के पिता और चचेरे भाई ने उसके नंबर से मैसेज कर उसके एक परिचित युवक को फंसाया. फिर उसे बंधक बनाकर तीन दिन तक यातनाएं दी. उसको मारा-पीटा.
ये घटना बाड़मेर के शिवनगर इलाके की है. पुलिस ने साजिश रचने वाले चाचा-भतीजे की गिरफ्तारी कर ली है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है. दरअसल हुआ कुछ यूं 21 जून की रात को एक 24 साल का युवक अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. उसी समय उसे एक व्हाट्सएप पर मैसेज आया जोकि उसकी परिचित युवती का था.