ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
गुजरात

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान बेकाबू हुआ हाथी, श्रद्धालुओं को कुचलते हुए दौड़ा- Video

गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शोभायात्रा में शामिल एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया. इस घटना के कारण कुछ समय के लिए रथ यात्रा रोकनी पड़ी और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस घटना में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. हालांकि, समय रहते स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया.

यह घटना आज सुबह की है, जब भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे धूमधाम से निकल रही थी. इस यात्रा में 10 हाथी भी शामिल थे, जो परंपरा का हिस्सा हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन अचानक एक नर हाथी का व्यवहार उग्र होने लगा. शुरुआत में हाथी इधर-उधर टहलता रहा, लेकिन कुछ ही देर में वह तेजी से दौड़ने लगा. हाथी के इस प्रकार बेकाबू होने से वहां मौजूद श्रद्धालु और लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बेकाबू हाथी रेलिंग तोड़ते हुए भाग रहा है. इस दौरान उसके पीछे चल रहे दो अन्य हाथी भी दौड़ने लगते हैं. इस क्रम में कुछ लोग हाथियों के सामने आ गए, जिन्हें मामूली चोटें आईं. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य लोगों को हल्की चोटें लगी हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है. गनीमत यह रही कि जल्द ही टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी को इंजेक्शन लगाकर नियंत्रित कर लिया.

अधिकारियों ने बताया कि पिछले पांच सालों में रथ यात्रा के दौरान हाथी के बेकाबू होने की यह पहली घटना है. इस घटना के बाद, रथ यात्रा के आयोजकों और पुलिस द्वारा विशेष सावधानी बरती जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है. बताया गया है कि रथ यात्रा के दौरान पुलिस और स्वयंसेवकों को विशेष रूप से सीटी न बजाने की हिदायत दी गई है, क्योंकि सीटी की तेज आवाज से हाथी भड़क सकते हैं. इस अप्रिय घटना का गुजरात के मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली है और स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button